Heeramandi की संजीदा ने 39 वर्ष की उम्र में दिखाईं 25 जैसी अदाएं, खूबसूरती देख पलक झपकाना भूल गए लोग

Heeramandi Fame Sanjeeda Shaikh Beach Photos Viral: 'हीरामंडी' के जरिए सबका दिल जीतने वाली संजीदा शेख की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बीच पर खूबसूरत अंदाज दिखाती नजर आईं।

Sanjeeda Shaikh की तस्वीरों ने खींची निगाहें
01 / 08

Sanjeeda Shaikh की तस्वीरों ने खींची निगाहें

Heeramandi Fame Sanjeeda Shaikh Beach Photos Viral: 'हीरामंडी' के जरिए सबका दिल जीतने वाली संजीदा शेख ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में खूब जगह बनाई है। संजीदा शेख ने अपने करियर का सफर टीवी से शुरू किया था और अब धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी पैर जमा रही हैं। इन दिनों संजीदा शेख अपनी बेटी के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं, जिसे देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए। संजीदा शेख की ये फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-और पढ़ें

बेटी संग वक्त बिताती नजर आईं संजीदा
02 / 08

बेटी संग वक्त बिताती नजर आईं संजीदा

संजीदा शेख अपनी एक फोटो में बेटी को गोद में लेकर पोज देती नजर आईं। दोनों की क्यूटनेस ने फोटो की खूबसूरती को और बढ़ा दिया। संजीदा शेख अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें साझा करती दिखाई देती हैं।

लैवेंडर कलर की ड्रेस में प्यारी लगीं संजीदा शेख
03 / 08

लैवेंडर कलर की ड्रेस में प्यारी लगीं संजीदा शेख

संजीदा शेख तस्वीरों में लैवेंडर कलर की ड्रेस पहने दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक तारीफ के लायक लगा। बता दें कि एक्ट्रेस इस दौरान बगैर मेकअप के थीं, लेकिन इसके बाद भी उनकी खूबसूरती देखने लायक रही।

छुट्टियों का मजा ले रही हैं संजीदा शेख
04 / 08

छुट्टियों का मजा ले रही हैं संजीदा शेख

संजीदा शेख अपने करियर के साथ-साथ इस बात का भी खास ख्याल रखती हैं कि वह बेटी के साथ वक्त बिताएं और उसके साथ कहीं घूमने जाएं। वहीं इन तस्वीरों में भी संजीदा शेख बिल्कुल चिल नजर आईं।

संजीदा शेख की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
05 / 08

संजीदा शेख की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

संजीदा शेख की इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। फोटोज पर लाइक्स की तो बरसात हो ही रही है, साथ ही लोग कमेंट कर संजीदा शेख की खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे हैं।

संजीदा शेख के बैकलेस लुक ने भी काटा गदर
06 / 08

संजीदा शेख के बैकलेस लुक ने भी काटा गदर

संजीदा शेख ने जो लैवेंडर कलर की ड्रेस पहनी थी, वह बैकलेस थी। उनके इस स्टाइल ने फैंस की निगाहें खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, "तुम बिल्कुल डॉल लग रही हो।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आपको हमारा ढेर सारा प्यार।"

पहले भी गदर काट चुकी हैं संजीदा शेख
07 / 08

पहले भी गदर काट चुकी हैं संजीदा शेख

बता दें कि इससे पहले भी संजीदा शेख ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह मोनोकिनी पहनकर पूल में चिल करती दिखाई दीं। उनकी इस फोटो को लेकर फैंस जहां तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था।

उम्र के साथ-साथ और भी बेबाक हो गई हैं संजीदा शेख
08 / 08

उम्र के साथ-साथ और भी बेबाक हो गई हैं संजीदा शेख

बता दें कि संजीदा शेख की उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है। उनकी खूबसूरती भी वैसे-वैसे ही बढ़ती जा रही है। इस बात का सबूत उनकी तस्वीरों में साफ देखने को मिल सकता है। 39 वर्ष की उम्र में भी वह बेहद कमाल लगती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited