TV स्टार्स के साथ बनती Heeramandi तो किसपर फिट होता कौन सा रोल! आलमजेब-ताजदार की जोड़ी पर दिल दे बैठेंगे आप

These TV Stars Would Be Fit If Heeramandi Made On Small Screen: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' ओटीटी पर तूफान मचा रही है। हालांकि अगर ये टीवी पर बनती तो कुछ कलाकार ऐसे होते जो इसके लिए बिल्कुल फिट बैठते। इसमें शिवांगी जोशी से लेकर जैन इमाम तक का नाम शामिल है।

01 / 10
Share

टीवी पर बनती 'हीरामंडी' तो फिट रहते ये कलाकार

These TV Stars Would Be Fit If Heeramandi Made On Small Screen: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर तूफान मचा रही है। सीरीज केवल भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपना डंका बजवा रही है। हालांकि अगर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' टीवी कलाकारों के साथ बनाई जाती तो कुछ कलाकार ऐसे हैं जो सीरीज के लिए बिल्कुल फिट होते। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर जैन इमाम तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

02 / 10
Share

काम्या पंजाबी-मल्लिकाजान

टीवी पर अगर 'हीरामंडी' बनती तो मल्लिकाजान के किरदार के लिए काम्यापंजाबी फिट बैठतीं। उन्होंने कई बार छोटे पर्दे पर ग्रे शेड अदा किया है और सबका दिल भी जीता है।

03 / 10
Share

जेनिफर विंगेट-फरीदन

'हीरामंडी' के लिए जेनिफर विंगेट फरीदन के लिए बेस्ट होतीं। जो दिल से तो नरम हैं, लेकिन वक्त आने पर दुश्मनों को आंखें दिखाने की हिम्मत रखती हैं।

04 / 10
Share

हिना खान-लज्जो

'हीरामंडी' में अगर हिना खान को कास्ट करते तो वह लज्जो के किरदार के लिए फिट बैठतीं। हिना खान की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है और वह इस किरदार को बखूबी उतार लेतीं।

05 / 10
Share

लविना टंडन-वहीदा

'हीरामंडी' में वहीदा मल्लिकाजान की बहन थी, जो उनके लिए दुश्मन से भी कम नहीं थी। ऐसे में लविना टंडन इस रोल के लिए बेस्ट रहतीं। उन्होंने 'जोधा अकबर' में ग्रे शेड निभाया था।

06 / 10
Share

हिबा नवाब-बिब्बोजान

हिबा नवाब एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी माशाअल्लाह हैं। ऐसे में 'हीरामंडी' के बिब्बोजान के रोल के लिए वह बिल्कुल परफेक्ट रहतीं, जो वक्त होने पर क्रांतिकारी भी बन सकती हैं।

07 / 10
Share

सुंबुल तौकीर खान-सायमा

'हीरामंडी' में सायमा का रोल भले ही नौकरानी वाला था, लेकिन उस रोल ने सबको इंप्रेस कर दिया। इस रोल के लिए सुंबुल तौकीर खान फिट बैठेंगी। उनके चेहरे पर मासूमियत के साथ-साथ तेज भी है।

08 / 10
Share

शिवांगी जोशी-आलमजेब

'हीरामंडी' की पूरी कहानी आलमजेब के इर्द-गिर्द घूमती है। इस रोल के लिए शिवांगी जोशी बिल्कुल फिट बैठेंगी, जिनमें नजाकत और खूबसूरती भर-भरकर है। इस रोल में वह जान फूंकने का दम रखती हैं।

09 / 10
Share

जैन इमाम-ताजदार

'हीरामंडी' में ताजदार का रोल सबके दिलों में उतर गया है। इस किरदार के लिए जैन इमाम फिट साबित होते। जैन और शिवांगी ने 'बेकाबू' में काम किया है और उसमें दोनों की केमिस्ट्री भी तारीफ के लायक थी ऐसे में इस रोल के लिए वह फिट रहेंगे।

10 / 10
Share

सत्तो-फत्तो के लिए बेस्ट रहतीं ये दो हसीनाएं

'हीरामंडी' में सत्तो-फत्तो के रोल के लिए किशोरी शहाणे और अनिता राज परफेक्ट साबित हो सकती हैं। वे वक्त आने पर इमोशनल और कॉमेडी दोनों ही कर सकती हैं। ऐसे में ये रोल उनके लिए बेहतर साबित होगा।