धर्मेंद्र से पहले ये मर्द भी थे Hema Malini के दीवाने, एक एक्टर ने तो मरते दम तक नहीं की थी शादी
Hema Malini Affairs: धर्मेंद्र की दुल्हन बनने से पहले भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था। इस लिस्ट को देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

इन एक्टर्स के दिलों की धड़कन थीं हेमा मालिनी!
Hema Malini Affairs: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक हेमा मालिनी (Hema Malini) 70 के दशक से लेकर अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आज भी फैन्स उनकी खूबसूरती के कायल हैं। अभिनेता की दुनिया के साथ-साथ हेमा मालिनी राजनीति की दुनिया में भी खूब धमाल मचा रही है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको हेमा मालिनी के अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। धर्मेंद्र की दुल्हन बनने से पहले हेमा मालिनी पर इंडस्ट्री के ये एक्टर्स भी फिदा थे। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

संजीव कुमार
संजीव कुमार भी हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे। मन ही मन में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी संग शादी करने के सपने संजो लिए थे। हालांकि हेमा मालिनी के मन में संजीव कुमार के लिए इस तरह की कोई फीलिंग नहीं थी। यह सुनकर संजीव कुमार का दिल टूट गया था और पूरी उम्र शादी नहीं की थी।

जीतेंद्र
संजीव का दिल तोड़ने के बाद जीतेंद्र संग हेमा मालिनी के इश्क के चर्चों ने कई लोगों के कान खड़े कर दिए थे। एक समय ऐसा था जब जीतेंद्र भी हेमा मालिनी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे और उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन ये रिश्ता जल्द ही खत्म भी हो गया था।

राजकुमार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर राजकुमार भी हेमा मालिनी पर पर फीदा थे। बताया जाता है कि कुछ समय के लिए हेमा मालिनी का नाम राजकुमार के साथ जुड़ा था लेकिन इन अफवाहों की सच्चाई आज तक सामने नहीं आई है।

अमिताभ बच्चन
कहा जाता है कि हेमा मालिनी की जवानी पर अमिताभ बच्चन का भी दिल आ गया था। अमिताभ और हेमा मालिनी के अफेयर की खबरें खूब सामने आई हैं लेकिन इन दोनों ने कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी।

धर्मेंद्र
हेमा मालिनी की खूबसूरती के धर्मेंद्र भी कायल हो गए थे। हेमा मालिनी को देखते ही धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस संग शादी करने की प्लानिंग कर ली थी। उस दौरान धर्मेंद्र शादीशुदा थे।

ऐसे हुई थी हेमा-धर्मेंद्र की शादी
हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कुबूल किया था। 1980 में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र ने अपनी दुल्हन बना ही लिया था। इस शादी से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को दो बेटियां (ईशा-आहना) हुईं।

जया किशोरी की फिटनेस का राज है ये बात, सुबह इतने बजे उठती हैं, करती हैं यह काम

एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई

धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर

'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी

शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

यूनुस ने फिर खेला गंदा खेल, चीन पहुंचकर जिनपिंग के सामने किया पूर्वोत्तर भारत का जिक्र, मंशा पर उठे सवाल

क्रेग ब्रेथवेट ने छोड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी, शाइ होप बने नए टी20 कप्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited