सास का गुणगान करती नहीं थकतीं ये TV हसीनाएं, चाहे असलियत में होता है महाभारत जैसा महायुद्ध!​​

TV actress love their Mother in Law: टेलीविजन पर तो हमने अक्सर अभिनेत्रियों को उनकी सासु माँ के साथ कलेश करते देखा है। लेकिन बता दें कि असल ज़िंदगी में इन अभिनेत्रियों का अपनी सासु माँ से बहुत लगाव है। आइए देखते हैं।

सास का गुणगान करती नहीं थकतीं ये TV हसीनाएं
01 / 08

सास का गुणगान करती नहीं थकतीं ये TV हसीनाएं

TV actress love their Mother in Law: टेलीविजन पर तो हमने अक्सर अभिनेत्रियों को उनकी सासु माँ के साथ कलेश करते देखा है। लेकिन बता दें कि असल ज़िंदगी में इन अभिनेत्रियों का अपनी सासु माँ से बहुत लगाव है। आइए देखते हैं।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
02 / 08

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

बिग बॉस 17 के दौरान हमने देखा था कि अंकिता हमेशा भी सासु माँ का गुणगान करती रहती थी। अभी आज भी खबर आई है जिसमें अंकिता ने बताया कि कैसे पलों को साथ बिताने से हमारे रिश्ते अच्छे हो रहे हैं।

मोहिना कुमारी सिंह Mohena Kumari Singh
03 / 08

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)

मोहिना की अपनी सासू मां से काफी पटती है। एक बार इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अपनी सासू मां पर गर्व करती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
04 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

दिव्यांका त्रिपाठी भी अपनी सासु माँ का गुणगान करते नहीं थकती हैं। वह अपनी सासू मां के साथ खूब सारी फोटोज और वीडियो साझा करती दिखाई देती हैं।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
05 / 08

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका भी अपनी सासु माँ से बेहद प्यार करती हैं। दीपिका के कई व्लॉग में उनकी सास भी नजर आई हैं। दोनों एक साथ घर का काम संभालने से लेकर शॉपिंग तक साथ करते हैं।

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
06 / 08

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

ऐश्वर्या शर्मा अपनी सासू मां पर जान छिड़कती हैं। वह भी अपनी सासु माँ का गुणगान करने से थकती नहीं हैं।

सना खान Sana Khan
07 / 08

सना खान (Sana Khan)

सना भी अपनी सासु माँ से बेहद प्यार करती हैं। सना का बॉन्ड अपने ससुराल वालों के साथ बहुत अच्छा है। सना की अपनी सासू मां से खूब बनती है।

देबिना बनर्जी Debina Bonnerjee
08 / 08

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना का रिश्ता अपनी सास अनमोल चौधरी से काफी अच्छा है, लेकिन देबिना शादी के इतने साल बाद भी अपनी सास को आंटी बोलती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited