TRP में कब्जा जमाने के लिए धांसू एंट्री मारेंगे ये TV शोज, 'अनुपमा' को उखाड़ फेकेंगे कोसों दूर
These TV Shows Will Start Soon On Small Screen: टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाने के लिए टीवी पर कुछ धमाकेदार सीरियल की एंट्री होने वाली है। इस लिस्ट में हिबा नवाब के 'झनक' से लेकर सृति झा का 'कैसे मुझे तुम मिल गई' तक शामिल है।


TRP में कब्जा जमाने के लिए धांसू एंट्री मारेंगे ये TV शोज, 'अनुपमा' को उखाड़ फेकेंगे कोसों दूर
These TV Shows Will Start Soon On Small Screen: टीवी की दुनिया में नए शोज का आना-जाना लगा ही रहता है। कम टीआरपी के कारण जहां कुछ शोज पर ताला लगाना पड़ता है तो वहीं कुछ शोज टीआरपी लिस्ट में धाक जमाने के लिए छोटे पर्दे पर एंट्री मारते हैं। कुछ इसी तरह टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाने के लिए टीवी पर कुछ धमाकेदार सीरियल की एंट्री होने वाली है। इस लिस्ट में हिबा नवाब के 'झनक' से लेकर सृति झा का 'कैसे मुझे तुम मिल गई' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी पर एंट्री मारने वाले इन धाकड़ सीरियल पर-


झनक
हिबा नवाब का मोस्ट अवेटेड शो 'झनक' 20 नवंबर से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि शो की कहानी की तुलना 'इमली' से हो रही है।
इक कुड़ी पंजाब दी
अविनाश रेखी और तनीषा मेहता स्टारर 'इक कुड़ी पंजाब दी' भी टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो 21 नवंबर से छोटे पर्दे पर एंट्री मारेगा।
कैसे मुझे तुम मिल गए
सृति झा और अर्जित तनेजा स्टारर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' शो 27 नवंबर से जीटीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। उन्हें वापसी करता देख फैंस भी बेहद खुश हैं।
आंगन अपनों का
आयुषी खुराना एक बार फिर से छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही 'आंगन अपनों का' में नजर आएंगी।
आशिकाना
जैन और खुशी दुबे स्टारर 'आशिकाना' अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो जल्द ही स्टार भारत पर रिलीज होगा।
श्रीमद रामायण
हिंदू पौराणिक कथा पर आधारित 'श्रीमद रामायण' छोटे पर्दे पर धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार है। शो के लिए सितारों की तलाश जारी है और यह जनवरी तक टीवी पर रिलीज हो सकता है।
IQ Test: तेज दिमाग वाला धुरंधर ही 345 के झुंड में 384 की करेगा खोज, हिम्मत हो तो सॉल्व करके दिखाएं
OMG: शख्स के पेट में उग आया था मटर का पौधा, जानिए फिर डॉक्टरों ने क्या किया
स्किन के लिए जादू है ये दाल, लगाते ही माधुरी-दीपिका जैसी दमकेगी त्वचा
भारत में कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी कौन सी है, जानें कितनी है इसकी लंबाई
तपती धूप में भी होगा ठंडा ठंडा कूल कूल का ऐहसास, बस इस जूस का करें सेवन, हाइड्रेटे और एनर्जी से भरा रहेगा शरीर
वक्फ बिल पर आज छिड़ेगा संसद में संग्राम छिड़ने के आसार, विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति, सत्तापक्ष भी तैयार
नींद की कमी होने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, नजरअंदाज करने से सेहत पर आ जाएगी बड़ी मुसीबत
Trump Traffic: आज फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, दुनिया भर में मचा हाहाकार
हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे 60 लाख की शराब; यूपी पुलिस ने धर दबोचा
Forest Fire: नैनीताल के जंगल में धधकी आग, कई पेड़ जलकर स्वाहा; दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited