बॉयफ्रेंड का साथ छूटते ही ट्रोल्स ने किया इन 7 हसीनाओं का जीना मुहाल, तानों से खाना-पीना भी किया दुश्वार

TV Actresses Trolls After Breakup: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनके ब्रेकअप के बाद लोगों ने उनका जीना तक दुश्वार कर दिया था। इस लिस्ट में अब हिमांशी खुराना जुड़ चुकी हैं।

बॉयफ्रेंड का साथ छूटते ही ट्रोल्स ने किया इन हसीनाओं का जीना मुहाल रुला दिये थे खून के आंसू
01 / 08

बॉयफ्रेंड का साथ छूटते ही ट्रोल्स ने किया इन हसीनाओं का जीना मुहाल, रुला दिये थे खून के आंसू

TV Actresses Trolls Due To Breakup: टीवी इंडस्ट्री में कई जोड़ियां ऐसी रही हैं जिनके टूटने का असर न केवल उनपर बल्कि उनके फैंस पर भी बुरी तरह पड़ा। लेकिन हमारी टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने बॉयफ्रेंड से रिश्ता टूटने का तो दर्द झेला ही। उसके बाद ट्रोल्स ने भी उन्हें खून के आंसू रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस लिस्ट में हिमांशी खुराना के लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल है, जिनके ब्रेकअप का सारा इल्जाम उनपर आया। इतना ही नहीं, लोगों ने तानों से उनका जीना तक मुहाल कर दिया था। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

हिमांशी खुराना
02 / 08

हिमांशी खुराना

​ब्रेकअप की घोषणा के बाद से ही हिमांशी खुराना ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में धर्म को कारण बताया, जिसके बाद से ही लोग उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।​

अंकिता लोखंडे
03 / 08

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप ने लाखों लोगों का दिल तोड़ा था। लेकिन उस ब्रेकअप का पूरा इल्जाम अंकिता लोखंडे के सिर पर आया था। इस चीज के लिए एक्ट्रेस आज बी कई बार ट्रोल होती हैं।

दिव्या अग्रवाल
04 / 08

दिव्या अग्रवाल

​दिव्या अग्रवाल पर भी ब्रेकअप के बाद ट्रोल्स की गाज गिरी। वरुण सूद के साथ ब्रेकअप के बाद लोगों ने उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक का टैग दिया।​

शमिता शेट्टी
05 / 08

शमिता शेट्टी

'बिग बॉस 15' से निकलने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का भी ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में लोगों ने शमिता को यह कहकर ताना मारा कि राकेश संग प्यार उनका गेम के लिए था।

आशा नेगी
06 / 08

आशा नेगी

ऋत्विक धनजानी संग ब्रेकअप के बाद आशा नेगी को भी जमकर ट्रोल किया गया। उन्हें लेकर लोग यह तक कहने लगे थे कि फेम मिलते ही उन्होंने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया।

गौहर खान
07 / 08

गौहर खान

गौहर खान को कुशाल टंडन संग ब्रेकअप के कारण ट्रोल किया गया था। उन्हें यह कहकर ताना मारा गया कि उन्होंने धर्म के लिए बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया था।

माहिरा शर्मा
08 / 08

माहिरा शर्मा

'बिग बॉस 13' से ही माहिरा और पारस का लव एंगल शुरू हो गया था। लेकिन इसी साल दोनों ने एक-दूजे से अलग होने का फैसला किया, जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ताने मिले।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited