​Hina Khan Birthday: 15 साल पहले खिले फूल जैसी लगती थी Hina Khan, ब्रेस्ट कैंसर ने चेहरे का नूर लूटकर बेरंग किया रूप​

​टीवी अभिनेत्री हिना खान का आज जन्मदिन है। अपनी एक्टिंग और प्यार भरे स्वभाव के लिए जानी-जाने वाली अभिनेत्री को इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से शुरुआत करने वाली हिना खान अब कैसी हो गई है आइए आपको दिखाते हैं।

01 / 08
Share

37 साल की हुई हिना खान

जम्मू-कश्मीर से आकर टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली 22 साल की अक्षरा अब 37 साल की हो गई है। मासूम से चहेरे के साथ दिलों पर राज करने वाली हिना ब बिल्कुल बदल चुकी है। इस बीच उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, लेकिन कभी भी अभिनेत्री ने हार नहीं मानी। इन दिनों वह सबसे बड़ी मुश्किल का सामना कर रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं कैसे बदला हिना खान का लुक और अब क्या है उनका हाल

02 / 08
Share

यह रिश्ता क्या कहलाता है

हिना खान पहली बार टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आई थी। वह शो के लिए एकदम फ्रेश फेस थी। उस समय हिना खान केवल 22 साल की थी , शो में हिना खान आते ही छा गई थी।

03 / 08
Share

6 साल तक किया काम

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में 6 साल तक काम किया, छः साल में हिना भी बदल गई । उसने शो में बीवी, माँ और सास का किरदार भी किया।

04 / 08
Share

बिग बॉस 11

हिना खान उन दिनों टीवी पर छाई हुई थी और जब वह बिग बॉस 11 में आई तो लोगों के दिलों में बस गई। हालांकि वह जीत को छूकर आ गई, वह शो तो नहीं जीत पाई लेकिन सबका दिल जरूर जीत लिया था।

05 / 08
Share

खतरों के खिलाड़ी 8

हिना खान अब टीवी की बोल्ड बहू भी बन चुकी थी। वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 8 में नजर आई और अपनी हिम्मत से सबको चौंका दिया। हिना उस समय कुछ ऐसी नजर आती थी।

06 / 08
Share

कसौटी जिंदगी की 2.o में

टीवी शो कसौटी जिंदगी की का जब दूसरा सीजन आया तब हिना खान शो में नेगेटिव किरदार कमौलिका बनकर आई थी। फैंस को ये किरदार बहुत पसंद आया था।

07 / 08
Share

ब्रेस्ट कैंसर

हिना खान अब टीवी छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाने में लगी हुई थी कि ये उन्होंने फैंस को ब्रेस्ट कैंसर की बुरी खबर सुना दी। वह इन दिनों कीमो थेरेपी ले रही है, जिससे उनका चेहरा बदल गया है।

08 / 08
Share

हिम्मत की दात दे रहे फैंस

हाल ही में हिना खान ने मनीष मल्होत्रा के साथ रैम्प वॉक की जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि अब हिना खान का चेहरा भर गया है और उनके बाल भी झड़ चुके हैं,। देखने में हिना खान का वजन बढ़ा हुआ लग रहा है।