Hina Khan-Rocky Jaiswal के 13 साल के रिश्ते में आई खटास, कैंसर दर्द के बीच बॉयफ्रेंड के धोखे से टूट गई एक्ट्रेस!!

Hina Khan-Rocky Jaiswal Love Story: ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान और रॉकी जैसवाल टीवी के पवार कपल में से एक हैं। हालांकि इन दिनों इस जोड़े के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि एक्ट्रेस "प्यार में धोखा" जैसी पोस्ट इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। आइए देखते हैं।

Hina Khan-Rocky Jaiswal का हुआ ब्रेकअप
01 / 07

Hina Khan-Rocky Jaiswal का हुआ ब्रेकअप?

Hina Khan-Rocky Jaiswal Breakup: ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जैसवाल (Rocky Jaiswal) टीवी के पवार कपल में से एक हैं। हालांकि इन दिनों इस जोड़े के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि एक्ट्रेस "प्यार में धोखा" जैसी पोस्ट इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। बता दें कि अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं और अपनी जिंदगी से सबसे मुस्किल दौर से गुजर रही हैं। आइए देखते हैं। और पढ़ें

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं Hina Khan
02 / 07

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं Hina Khan

ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 11 फेम हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की फैंस को बताया था की उनकी पाँच किमियोथेरेपी हो गई है और अभी तीन बाकी है।

Hina Khan-Rocky Jaiswal की प्रेम कहानी
03 / 07

Hina Khan-Rocky Jaiswal की प्रेम कहानी

हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी में डेब्यू किया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात रॉकी जैसवाल से हुई थी, तभी से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि फैंस इस जोड़ी को बेहद प्यार करती है।

बिग बॉस के घर में Rocky ने किया था Hina Khan को प्रपोज
04 / 07

बिग बॉस के घर में Rocky ने किया था Hina Khan को प्रपोज

टीवी अभिनेत्री हिना खान ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था। उस समय जब कन्टेस्टन्ट के घरवालों को बुलाया था तो रॉकी जैसवाल ने घर में एंट्री लेकर हिना को खुश कर दिया था। रॉकी ने उस समय हिना खान को आंखों में आंखे डाल का प्रपोज किया था।

Hina Khan का दिल तोड़ गए रॉकी जैसवाल
05 / 07

Hina Khan का दिल तोड़ गए रॉकी जैसवाल?

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं। वह अपनी बीमारी से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री कुछ ऐसी पोस्ट शेयर कर रही हैं जिसे देख कर लगता है कि रॉकी जैसवाल ने हिना खान का दिल तोड़ दिया है।

Hina Khan को ये दुनिया लगने लगी है मतलबी
06 / 07

Hina Khan को ये दुनिया लगने लगी है मतलबी

टीवी अभिनेत्री हिना खान जहां एक तरफ अपनी बीमारी से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल टूटने वाली पोस्ट भी लगा रही हैं। हाल में अभिनेत्री ने करीना का एक 'जब वी मेट का "मतलबी दुनिया वाला पोस्ट शेयर किया था।

Hina Khan को कैंसर दर्द के बीच अकेला छोड़ गए रॉकी जैसवाल
07 / 07

Hina Khan को कैंसर दर्द के बीच अकेला छोड़ गए रॉकी जैसवाल

ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान की इंस्टाग्राम पोस्ट देख फैंस चिंता में पड़ गए हैं। क्योंकि अभिनेत्री ने दिल तोड़ने वाली पोस्ट शेयर की थी। हिना ने लिखा "अगर मैंने जिंदगी में कुछ सीखा है तो यह की प्यार करने वाले आपको छोड़ कर नहीं जाते बल्कि इस्तेमाल करने वाले आपको छोड़ देते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited