Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो नम हुईं ऑनस्क्रीन बेटी नायरा की आंखें, Shehnaaz Gill सहित इन टीवी सेलेब्स ने भी मांगी दुआ

Tv Celebs Prayer for Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी से लेकर शहनाज गिल सहित इन टीवी सेलेब्स ने हिना खान के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है। हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से गुजर रही हैं।

हिना खान के ये टीवी सेलेब्स मांग रहे हैं दुआएं
01 / 09

हिना खान के ये टीवी सेलेब्स मांग रहे हैं दुआएं

Tv Celebs Prayer for Hina Khan: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी देने के बाद सुर्खियों में हैं। इस खबर ने हिना खान के फैन्स को झकझोर दिया है। फैन्स लगातार हिना खान से इस कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने को बोल रहे है। यही नहीं हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सुनने के बाद शिवांगी जोशी से लेकर शहनाज गिल ने एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया है। आइए देखें लिस्ट...और पढ़ें

शिवांगी जोशी
02 / 09

शिवांगी जोशी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान की बेटी का किरदार निभा चुकीं शिवांगी जोशी ने भी कमेंट में लिखा, 'मजबूत बनी रहो। आपके लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं और शक्ति..जल्द स्वस्थ हो जाओ।'

हिमांशी खुराना
03 / 09

हिमांशी खुराना

पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने हिना खान के पोस्ट पर लिखा, 'तुम जल्द ही ठीक हो जाओगी। तुम्हारे लिए दुआएं कर रही हूं।'

सुनील ग्रोवर
04 / 09

सुनील ग्रोवर

बॉलीवुड एक्टर और मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी लिखा कि तुम जल्द ही ठीक हो जाएगी। तुम्हारे लिए दुआएं और प्यार।'

रश्मि देसाई
05 / 09

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने भी हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सुनते ही कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम हमेशा से ही मजबूत रही हो। तुम लिए प्रार्थना कर रही हूं।'

आशका गोराडिया
06 / 09

आशका गोराडिया

टीवी एक्ट्रेस आशका ने भी हिना खान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ताकत और लचीलापन, दोनों में आपने महारत हासिल कर ली है। यह समय रिकवरी और केवल रिकवरी का हो। प्रार्थनाएं भेज रही हूं।'

जन्नत जुबैर
07 / 09

जन्नत जुबैर

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी हिना खान के लिए प्रार्थना कर रही हैं। एक्ट्रेस इस मुश्किल गाड़ी में मजबूर बने रहने के लिए कहा है।

शहनाज गिल
08 / 09

शहनाज गिल

शहनाज गिल ने हिना खान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम बहुत मजबूत हो हिना! अपना ध्यान रखो। तुम एक फाइटर की तरह इससे बाहर निकल आओगी। प्यार और स्ट्रेंग्थ भेज रही हूं।'

रोहन मेहरा
09 / 09

रोहन मेहरा

रोहन महरा भी हिना खान के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही हिना खान से मिलने जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited