Hina Khan का चमकता स्टारडम बना इन स्टार्स की आँखों का कांटा, ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुनकर भी नहीं पूछा हाल

TV Star Not Reacted on Hina Khan Breast Cancer News: कुछ दिनों पहले हिना खान ने सोशल मीडिया पर सभी को जानकारी देते हुए बताया की उन्हे ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। ऐसे में कई स्टार्स ने उनके ठीक होने की दुआ मांगी लेकिन कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दुश्मनी के चलते कोई रिएक्शन या सहनुभति भी नहीं दी है।

Hina Khan की शक्ल देख मुंह फेर लेते हैं ये 7 स्टार्स ब्रेस्ट कैंसर पर भी नहीं दी सहानुभूति
01 / 07

Hina Khan की शक्ल देख मुंह फेर लेते हैं ये 7 स्टार्स, ब्रेस्ट कैंसर पर भी नहीं दी सहानुभूति

TV Star Not Reacted on Hina Khan Breast Cancer News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले फैंस को शाकींग खबर देकर बताया की उन्हे थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हैं। यह खबर सुन टीवी स्टार्स के साथ-साथ सभी फैंस को झटका लगा। हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है लेकिन कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने हिना से दुश्मनी कायम रखते हुए सहानुभूति तक नहीं दी। ​और पढ़ें

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
02 / 07

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

बिग बॉस 11 के घर में हिना खान और शिल्पा शिंदे की तकरार ने सभी का खूब मनोरंजन किया। शो के बाद भी यह दुश्मनी आज तक है जिसके चलते हिना की ब्रेस्ट कैंसर वाली खबर पर शिल्पा शिंदे ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

करण मेहरा Karan Mehra
03 / 07

करण मेहरा (Karan Mehra)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और नैतिक की जोड़ी में हिना खान और करण मेहरा ने सभी का दिल जीता। असल जिंदगी में जोड़ी एक दूजे से नफरत करने लगे थे।

राजन शाही Rajan Shahi
04 / 07

राजन शाही (Rajan Shahi)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हिना खान को रातों-रात शो से बाहर किया था। एक्ट्रेस की ब्रेस्ट कैंसर पर राजन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं।

कृति खरबंदा Kriti Kharbanda
05 / 07

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)

हिना खान ने बिग बॉस के घर में साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को लेकर आप्तिजनक शब्द किए थे। ऐसे में कृति खरबंदा को ये बात पसंद नहीं आई और थप्पड़ मारने तक की बात कह दी।

करण पटेल Karan Patel
06 / 07

करण पटेल (Karan Patel)

टीवी एक्टर करण पटेल और हिना के बीच हुई कोल्ड वार काफी सुर्खियों में रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने शो बिग बॉस में आकार हिना को लताड़ा था।

दिव्या अग्रवाल Divya Agarwal
07 / 07

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

हिना खान दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा की खास दोस्त हैं। ऐसे में दोनों बिग बॉस ओटीटी 1 में एक दूजे को नजरअंदाज करती हुईं नजर आईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited