​Hina Khan को ब्रेस्ट कैंसर से तड़पता देख छलक आए ऑनस्क्रीन मां और ननंद के आंसू, दिन-रात ठीक होने की दुआ पढ़ रहे हैं ये स्टार्स​

​अभिनेत्री हिना खान जो इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है और उनका इलाज चल रहा है। हिना खान लगातार अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती है, कल जब हिना खान ने एक नई पोस्ट की तो उसपर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। उनके चेहरे को देखकर हिना के दोस्तों ने कमेन्ट में दुआ लिखी।

हिना खान की पोस्ट पर आए ये कमेन्ट
01 / 08

हिना खान की पोस्ट पर आए ये कमेन्ट

टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। इतनी बड़ी बीमारी के बावजूद भी अभिनेत्री फैंस को लगातार अपनी हेल्थ अपडेट दे रही है। हाल ही में हिना खान ने अपनी नो मेकअप फोटो के साथ पोस्ट डाली है। जिस पर उन्होंने लिखा-हर चीज़ दुखती है, लेकिन हंसना नहीं छोड़ना चाहिए .. हैना?इतनी सारी समस्याएँ, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खा सकते। लेकिन यह नकारात्मक होने का कोई कारण नहीं है। मैं मुस्कुराना और खुद को प्रोत्साहित करना चुनती हूँ। मैं खुद से कहती हूँ कि यह सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएँगे (इंशाअल्लाह)। उनकी इस पोस्ट पर हिना के दोस्तों ने कमेन्ट किया है, यहाँ पढ़ें और पढ़ें

दीपिका सिंह
02 / 08

दीपिका सिंह

हिना खान को इस हाल में देखकर दीपिका सिंह ने प्यार बरसाया है। उन्होंने लिखा है इतने दर्द में होने के बावजूद आपने अपनी सकारात्मकता और ताकत से दूसरों को प्रेरित करना चुना। आपके जैसा कोई नहीं है। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ। ढ़ेर सारा प्यार

लता सबेरवाल
03 / 08

लता सबेरवाल

हिना खान की ऑनस्क्रीन मां और उनकी अच्छी दोस्त लता सबेरवाल हिना खान के लिए दिन रात दुआ करती है। उनकी सलामती के लिए लता को खूब चिंता रहती है। लता ने हाल ही में हिना की पोस्ट पर कमेन्ट किया है प्रेयर विद यू

सुनीता रजवार
04 / 08

सुनीता रजवार

अभिनेत्री सुनीता रजवार ने लिखा है- तुम हमेशा चमकती रहना, तुम्हें कोई नहीं रोक सकता।

निधि उत्तम
05 / 08

निधि उत्तम

ऑनस्क्रीन हिना खान की ननंद का किरदार करने वाली निधि उत्तम ने हाल ही में हिना की पोस्ट पर कमेन्ट किया हा। एक्ट्रेस ने लिखा है- सबसे मजबूत लड़की।

रॉकी जैसवाल
06 / 08

रॉकी जैसवाल

हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़े रहते हैं। वह बेशक हिना की हर पोस्ट पर कमेन्ट नहीं करते लेकिन अक्सर वह उन्हें कमेंट्स में मोटिवेट करते रहते हैं।

मुन्नवर फारुकी
07 / 08

मुन्नवर फारुकी

हिना खान के सच्चे दोस्त मुन्नवर फारुकी हिना का हौसला बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह उनकी पोस्ट पर स्ट्रॉंग गर्ल कमेन्ट करते हैं।

गौहर खान
08 / 08

गौहर खान

गौहर खान हिना की बहुत अच्छी दोस्त है। गौहर ने हिना के पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा है तुम सबसे ज्यादा स्ट्रॉंग हो और जीत सकती हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited