​कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan से नहीं मिलने पहुंची ऑनस्क्रीन बेटी, इन 7 करीबियों ने भी नहीं पूछा हालचाल​

हिना खान इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट है, उनकी पहली कीमोथेरेपी हो गई है। वहीं हिना खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सारी अपडेट दे रही है, ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि हिना से मिलने अभी तक उनका कोई दोस्त क्यों नहीं आया। बता दें कि हिना के दिल के करीब ये लोग अभी तक उनसे मिलने नहीं आए हैं। यहाँ पढ़ें पूरी लिस्ट

हिना खान से मिलने नहीं गए ये दोस्त
01 / 08

हिना खान से मिलने नहीं गए ये दोस्त

टीवी की अक्षरा हिना खान को स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है। जब से यह खबर सामने आई है तभी से फैंस के बीच उदासी छा गई है। फैंस के साथ-साथ हिना खान के दोस्तों के बीच भी ये खबर बहुत दुख लेकर आई है। वहीं हिना की पहली कीमोथेरेपी हो गई है जिसकी झलक हिना ने खुद फैंस को दिखाई। ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब हैं उनके दोस्तों में से कौन उनसे मिलने आया। बता दें कि हिना के करीब ये 7 लोग हैं और ये अभी तक उनसे मिलने नहीं गए हैं।

प्रियांक शर्मा
02 / 08

प्रियांक शर्मा

हिना खान और प्रियांक शर्मा बेस्ट फ्रेंड कहे जाते हैं। दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है ऐसे मौके पर प्रियांक भी हिना से मिलने नहीं आए और न ही उनका कोई कमेन्ट सामने आया।

शाहिर शेख
03 / 08

शाहिर शेख

हिना खान और शाहिर शेख की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने में पीछे नहीं रहते। वहीं अब जब हिना इस मुश्किल घड़ी में है तब शाहिर का कोई बयान सामने नहीं आया है।

शिवांगी जोशी
04 / 08

शिवांगी जोशी

हिना की ऑनस्क्रीन बेटी और अच्छी दोस्त शिवांगी ने हिना के दुख को बांटने का वादा किया था, लेकिन वह भी उनसे मिलने नहीं गई। शिवांगी ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट किया।

रॉकी जैसवाल
05 / 08

रॉकी जैसवाल

हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल का अभी तक हिना के लिए कोई बयान नहीं आया है। रॉकी न तो अभी हिना से मिलने आए हैं और न ही उनका कोई बयान सामने आया है।

मुनव्वर फारुकी
06 / 08

मुनव्वर फारुकी

हिना खान के दिल के करीब मुनव्वर फारुकी ने अभी तक हिना के बीमारी पर कोई कमेन्ट नहीं किया है । वह अभी तक हिना से मिलने नहीं गए।

गौहर खान
07 / 08

गौहर खान

गौहर खान और हिना खान की दोस्ती बिग बॉस 11 में हुई थी। घर के अंदर दोनों अच्छी दोस्त बनकर रही थी। अब जब से हिना खान के कैंसर की खबर आई है न तो गौहर ने कोई पोस्ट साझा की है और न ही वह हिना से मिलने गई है।

एकता कपूर
08 / 08

एकता कपूर

बेहद कम लोग जानते हैं कि एकता कपूर और हिना खान खास दोस्त हैं। हिना खान के जीवन के ऐसे मोड़ पर भी एकता उनके साथ नजर नहीं आ रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited