NBT Utsav: ब्रेस्ट कैंसर को आंख दिखाने के लिए तैयार हैं हिना खान, बीमारी को बताया जिंदगी का छोटा सा 'ग्लिच'

Hina Khan Calls Breast Cancer Glitch Of Her Life: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन हिना खान ने कैंसर से लड़ने के लिए अपने आपको पूरी तरह तैयार कर लिया है। उन्होंने बीमारी को अपनी जिंदगी का 'ग्लिच' बताया।

कैंसर से लड़ने के लिए तैयार हैं हिना खान
01 / 08

कैंसर से लड़ने के लिए तैयार हैं हिना खान

Hina Khan Calls Breast Cancer Glitch Of Her Life: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हिना खान लगातार काम करते हुए बीमारी को ठेंगा दिखा रही हैं। बीते शनिवार की रात हिना खान एनबीटी उत्सव का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया। हिना खान ने इस दौरान कैंसर के बारे में भी बातचीत की।और पढ़ें

NBT उत्सव की रौनक बनीं हिना खान
02 / 08

NBT उत्सव की रौनक बनीं हिना खान

​हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के बीच भी काम करना नहीं छोड़ रही हैं। कीमोथेरैपी के बाद भी हिना खान आराम करने की जगह अपने काम में लगी हुई हैं। हाल ही में हिना खान एनबीटी उत्सव का हिस्सा बनीं, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया।​

हिना खान से मिले बॉलीवुड सितारे
03 / 08

हिना खान से मिले बॉलीवुड सितारे

​एनबीटी उत्सव का हिस्सा बने बॉलीवुड सितारों ने भी हिना खान पर खूब प्यार लुटाया। जहां पहले करिश्मा कपूर और नव्या नंदा उनके गले लगीं। वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे ने भी उनपर जमकर प्यार लुटाया।​

हिना खान ने कैंसर को बताया ग्लिच
04 / 08

हिना खान ने कैंसर को बताया ग्लिच

​हिना खान ने कैंसर के सिलसिले में भी एनबीटी उत्सव में बात की। उन्होंने इसे 'ग्लिच' बताते हुए कहा, "ये एक छोटी सी कठिनाई है जो मेरी जिंदगी में आई है। ये जरूर दूर होगी। इसके अलावा भी मैंने बहुत कुछ किया है, जिससे मुझे जाना जाता है। ये मेरी जिंदगी का एक छोटा सा ग्लिस है जो कि बहुत ही जल्द दूर हो जाएगा। उसके अलावा भी मेरी पहचान है, मेरा जो काम है, जिससे मुझे बहुत खुशी भी मिलती है।"​और पढ़ें

कैंसर के खिलाफ जंग लड़ेंगी हिना खान
05 / 08

कैंसर के खिलाफ जंग लड़ेंगी हिना खान​

​हिना खान ने बताया कि उन्हें अपने काम से ही ताकत मिली है। उन्होंने कैंसर से लड़ने की बात पर कहा, "आज उसी की वजह से मैं यहां हूं। उसी की वजह से मेरे अंदर इतनी ताहकत आई है कि मैं इस छोटी सी कठिनाई से लड़ सकूं। मैं लड़ती रहूंगी।"​

कश्मीरी लिबास पहन पहुंचीं थीं हिना खान
06 / 08

कश्मीरी लिबास पहन पहुंचीं थीं हिना खान

​हिना खान ने कश्मीरी लिबास पहनकर एनबीटी उत्सव में एंट्री की थी। पिंक सूट में हिना खान के चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आया। हिना खान को देख फैंस भी बलाएं लेते नजर आए।​

हिना खान को मिला ये अवॉर्ड
07 / 08

हिना खान को मिला ये अवॉर्ड

​हिना खान को एनबीटी उत्सव 2024 में 'इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया गया। दरअसल, हिना खान ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी लोगों को खूब प्रेरित किया और मुश्किलों से लड़ने की सलाह दी।​

हिना खान की चल रही है कीमोथेरैपी
08 / 08

हिना खान की चल रही है कीमोथेरैपी​

​हिना खान अपनी कीमोथेरैपी करा रही हैं। अभी तक उनकी पांच से छह कीमो हो चुकी है। हालांकि इस कीमो के कारण भी हिना को कई परेशानी झेलनी पड़ी। जहां एक्ट्रेस के बाल झड़ गए तो वहीं उन्हें म्यूकोसाइटिस की भी परेशानी हो गई थी​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited