Hina Khan ने कैंसर को मात देकर मनाया जश्न, लजीज खाने और मिरर सेल्फी के साथ एंजॉय की डिनर डेट

Hina Khan Shares Dinner Date Photos Enjoys Good Food: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हिना खान ने डिनर डेट के साथ अपनी रिकवरी सेलिब्रेट की। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

01 / 08
Share

हिना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Hina Khan Shares Dinner Date Photos Enjoys Good Food: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार थीं। लेकिन खास बात तो यह है कि अब हिना खान ने कैंसर को भी मात दे दी है और वह उससे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। हिना खान ने बीमारी के बीच भी अपना जज्बा नहीं खोया था। वहीं बीती रात भी एक्ट्रेस डिनर डेट एंजॉय की, जिससे जुड़ी तस्वीरें हिना खान ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 08
Share

क्यूट लगीं हिना खान

हिना खान ने व्हाइट और ब्लैक स्ट्रिप ड्रेस और ब्लैक ब्लेजर पहना था। वहीं एक्ट्रेस ने ब्लैक स्पेक्स लगाए हुए थे, जिसमें उनका लुक बेहद क्यूट लगा। हिना खान की मुस्कान ने उनके लुक की शोभा बढ़ा दी।

03 / 08
Share

पोज देने में माहिर हैं हिना खान

हिना खान कैमरे के सामने पोज देने में माहिर हैं। अपनी इस तस्वीर में भी हिना खान बेहद क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आईं। हिना खान की फोटोज को लेकर फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं।

04 / 08
Share

हिना खान ने उठाया लजीज खानों का लुत्फ

हिना खान ने डिनर डेट पर लजीज खानों का लुत्फ उठाया। इस दौरान भी हिना खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। हिना खान ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "ये सभी चीजें मिरर सेल्फी अच्छे खाने, अच्छी वाइब, खूबसूरत जगह, फॉर्चुन कुकी, ड्रेसअप से जुड़ी हैं। अच्छा और क्यूट महसूस हो रहा है। ये तस्वीरें बीती रात के बारे में हैं।"

05 / 08
Share

हिना खान ने उठाया स्वीट डिश का लुत्फ

हिना खान ने डिनर डेट पर अपनी पसंदीदा स्वीट डिश भी एंजॉय की। बता दें कि हिना खान खाने-पीने और घूमने की बेहद शौकीन हैं। कैंसर ट्रीटमेंट के बीच भी हिना खान ने गोवा और मालदीव जैसी जगहों पर ट्रैवल किया।

06 / 08
Share

हिना खान ने ली मिरर सेल्फी

हिना खान ने डिनर डेट के बीच मिरर सेल्फी भी ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर की। हिना खान की इन फोटोज को अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

07 / 08
Share

हिना खान की क्यूटनेस के दीवाने हुए लोग

हिना खान की फोटोज देख लोग उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आपको ऐसे देखकर बहुत खुशी हुई।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आपकी ये मुस्कुराहट कमाल है।"

08 / 08
Share

इन सितारों ने भी की हिना खान की तारीफ

हिना खान की तस्वीरों पर टीवी और फिल्मी सितारों ने भी कमेंट किये। महिमा चौधरी ने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया। वहीं बेबिका धुर्वे ने लिखा, "भगवान तुम्हें खुश रखें।"