कैंसर से ठीक हो रहीं Hina Khan क्रिसमस मनाने पहुंचीं अबू धाबी, वन पीस पहन दिये एक से एक पोज

Hina Khan Enjoyes Christmas In Abu Dhabi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं। हिना खान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वह एक से एक खाने का लुत्फ उठाती नजर आईं, साथ ही जमकर पोज भी दिये।

हिना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
01 / 08

हिना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Hina Khan Enjoyes Christmas In Abu Dhabi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हैं, लेकिन उन्होंने बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। हिना खान धीरे-धीरे कैंसर से ठीक हो रही हैं और खास बात तो यह है कि इन सबके बीच वह अबू धाबी छुट्टियां मनाने भी पहुंची हैं। हिना खान की इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं हिना खान की उन फोटोज पर-और पढ़ें

वनपीस में प्यारी लगीं हिना खान
02 / 08

वनपीस में प्यारी लगीं हिना खान

हिना खान ने अबू धाबी से जुड़ी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह वनपीस पहने नजर आईं। फोटोज में हिना खान का अंदाज बेहद क्यूट लगा।

पोज देने में माहिर हैं हिना खान
03 / 08

पोज देने में माहिर हैं हिना खान

हिना खान की फोटोज देख कहा जा सकता है कि वह पोज देने में बेहद माहिर हैं। हिना खान अपनी इस फोटो में दूसरी ओर देखते हुए नजर आईं। हिना खान की फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं।

बीमारी को ठेंगे पर रखती हैं हिना खान
04 / 08

बीमारी को ठेंगे पर रखती हैं हिना खान

हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन इस बीमारी में भी हिना खान ने अपना जज्बा कम नहीं होने दिया। उन्होंने कैंसर से जंग बखूबी लड़ी और अब धीरे-धीरे इसपर फतेह भी हासिल कर रही हैं।

हिना खान की तस्वीरों को मिला फैंस का प्यार
05 / 08

हिना खान की तस्वीरों को मिला फैंस का प्यार

हिना खान की इन तस्वीरों को देख फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "हैलो दिसंबर।" वहीं इन फोटोज को अभी तक ढाई लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

फैंस ने बांधी हिना खान की तारीफों के पुल
06 / 08

फैंस ने बांधी हिना खान की तारीफों के पुल

हिना खान की इन फोटोज को देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आपको हमारा ढेर सारा प्यार।" दूसरे यूजर ने लिखा, "हेलो हिना, आप कभी ये मत सोचना कि आप अकेली हो।"

आखिरी बार बिग बॉस 18 में दिखी थीं हिना खान
07 / 08

आखिरी बार बिग बॉस 18 में दिखी थीं हिना खान

हिना खान इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन आखिरी बार उन्हें 'बिग बॉस 18' में देखा गया, जहां वह बतौर मेहमान नजर आईं। हिना खान ने बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स का भी खूब हौंसला बढ़ाया था।

hina khan photos 3
08 / 08

hina khan photos (3)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited