Hina Khan के शॉर्ट हेयर कट से नहीं उबरे थे फैंस, अब सर्जरी के निशान देख आंखों में भर आया पानी
Hina Khan Proudly Flaunts Shorty Hair Cut And Scars On Body: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने बाल भी काटे थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह गर्व के साथ उन्हें फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल
Hina Khan Proudly Flaunts Shorty Hair Cut And Scars On Body: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। हिना खान की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। उन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर बखूबी तय किया है। लेकिन हिना खान ने कुछ दिनों पहले फैंस को चौंकाने वाली खबर थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका इलाज भी शुरू हो गया है। बीते गुरुवार को हिना खान ने अपना एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह खुद बाल काटती नजर आईं। वहीं अब एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह गर्व से अपना शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट करती दिखीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें
हिना खान ने फ्लॉन्ट किया शॉर्ट हेयर कट
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में चेहरे पर मुस्कान लिये शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट किया। बता दें कि 'बिग बॉस 11' में एक वक्त पर बाल काटने के कारण हिना खान बहुत रोई थीं। लेकिन अब उन्हें शॉर्ट हेयर कट में देख फैंस भी मायूस हो जाते हैं।
नो मेकअप लुक में भी लगीं प्यारी
हिना खान की इन फोटोज को देख साफ कहा जा सकता है कि उन्होंने मेकअप बिल्कुल भी नहीं किया था। लेकिन इसके बाद भी हिना खान तस्वीरों में काफी ज्यादा प्यारी लगीं।
हिना खान के शरीर पर दिखे निशान
हिना खान के शरीर पर कुछ निशान भी नजर आए, जिसे देख कहा जा सकता है कि ये सर्जरी के निशान हैं। लेकिन इन स्कार्स को देखकर फैंस मायूस हो गए। बता दें कि जब से हिना खान ने अपने कैंसर की बात फैंस को बताई है, वे तब से ही एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
हिना खान ने फोटोज के साथ लिखा खूबसूरत कैप्शन
हिना खान ने फोटोज शेयर करते हुए प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "आप क्या देख रहे हैं तस्वीरों में। मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद। ये निशान मेरे हैं। मैं इन्हें प्यार से अपनाऊंगी, क्योंकि ये उस प्रगति का निशान है जिसके मैं लायक हूं। मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा को प्रदर्शित कर रही है। मैं गुफा के अंत में रोशनी देख सकती हूं। मैं अपने ठीक होने की बात को प्रकट कर रही हूं और आपके लिए भी दुआ कर रही हूं।"और पढ़ें
हिना खान की हिम्मत बढ़ाते दिखे ये टीवी सितारे
हिना खान की इन तस्वीरों को देख कई टीवी स्टार्स ने भी कमेंट किया। मोनालिसा ने उनकी फोटोज पर लिखा, "ये बात अच्छी लगी कि आप हर चीज को स्वीकार रही हैं। आप लाखों लोगों की प्रेरणआ हैं। प्यार और आशीर्वाद। आप इस चीज को मात जरूर देंगी।" एक्ट्रेस मोना सिंह ने लिखा, "तुम खिलाड़ी हो हिना, ये वक्त भी गुजर जाएगा।" उनके अलावा लता सबरवाल, आशका गोराडिया और अर्जुन बिजलानी जैसे सितारों ने भी कमेंट किया।और पढ़ें
शुरू हो चुकी है एक्ट्रेस की कीमोथेरैपी
हिना खान के कैंसर का इलाज शुरू हो चुका है। उन्होंने कुछ वक्त पहले पहली कीमोथेरैपी कराई थी, जिससे जुड़ा वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया था। बता दें कि एक्ट्रेस अवॉर्ड नाइट से सीधा अस्पताल गई थीं।
हिना खान ने खुद चलाई थी बालों पर कैंची
हिना खान ने कुछ दिनों पहले वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बालों पर कैंची चलाती नजर आईं। हिना खान के बाल कटते देख उनकी मम्मी बहुत रोई थीं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया था कि वह अपने ही बालों से अपनी विग बनवाएंगी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला, कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited