Hina Khan के शॉर्ट हेयर कट से नहीं उबरे थे फैंस, अब सर्जरी के निशान देख आंखों में भर आया पानी

Hina Khan Proudly Flaunts Shorty Hair Cut And Scars On Body: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने बाल भी काटे थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह गर्व के साथ उन्हें फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

01 / 08
Share

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Hina Khan Proudly Flaunts Shorty Hair Cut And Scars On Body: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। हिना खान की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। उन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर बखूबी तय किया है। लेकिन हिना खान ने कुछ दिनों पहले फैंस को चौंकाने वाली खबर थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका इलाज भी शुरू हो गया है। बीते गुरुवार को हिना खान ने अपना एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह खुद बाल काटती नजर आईं। वहीं अब एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह गर्व से अपना शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट करती दिखीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 08
Share

हिना खान ने फ्लॉन्ट किया शॉर्ट हेयर कट

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में चेहरे पर मुस्कान लिये शॉर्ट हेयर कट फ्लॉन्ट किया। बता दें कि 'बिग बॉस 11' में एक वक्त पर बाल काटने के कारण हिना खान बहुत रोई थीं। लेकिन अब उन्हें शॉर्ट हेयर कट में देख फैंस भी मायूस हो जाते हैं।

03 / 08
Share

नो मेकअप लुक में भी लगीं प्यारी

हिना खान की इन फोटोज को देख साफ कहा जा सकता है कि उन्होंने मेकअप बिल्कुल भी नहीं किया था। लेकिन इसके बाद भी हिना खान तस्वीरों में काफी ज्यादा प्यारी लगीं।

04 / 08
Share

हिना खान के शरीर पर दिखे निशान

हिना खान के शरीर पर कुछ निशान भी नजर आए, जिसे देख कहा जा सकता है कि ये सर्जरी के निशान हैं। लेकिन इन स्कार्स को देखकर फैंस मायूस हो गए। बता दें कि जब से हिना खान ने अपने कैंसर की बात फैंस को बताई है, वे तब से ही एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

05 / 08
Share

हिना खान ने फोटोज के साथ लिखा खूबसूरत कैप्शन

हिना खान ने फोटोज शेयर करते हुए प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "आप क्या देख रहे हैं तस्वीरों में। मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद। ये निशान मेरे हैं। मैं इन्हें प्यार से अपनाऊंगी, क्योंकि ये उस प्रगति का निशान है जिसके मैं लायक हूं। मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा को प्रदर्शित कर रही है। मैं गुफा के अंत में रोशनी देख सकती हूं। मैं अपने ठीक होने की बात को प्रकट कर रही हूं और आपके लिए भी दुआ कर रही हूं।"

06 / 08
Share

हिना खान की हिम्मत बढ़ाते दिखे ये टीवी सितारे

हिना खान की इन तस्वीरों को देख कई टीवी स्टार्स ने भी कमेंट किया। मोनालिसा ने उनकी फोटोज पर लिखा, "ये बात अच्छी लगी कि आप हर चीज को स्वीकार रही हैं। आप लाखों लोगों की प्रेरणआ हैं। प्यार और आशीर्वाद। आप इस चीज को मात जरूर देंगी।" एक्ट्रेस मोना सिंह ने लिखा, "तुम खिलाड़ी हो हिना, ये वक्त भी गुजर जाएगा।" उनके अलावा लता सबरवाल, आशका गोराडिया और अर्जुन बिजलानी जैसे सितारों ने भी कमेंट किया।

07 / 08
Share

शुरू हो चुकी है एक्ट्रेस की कीमोथेरैपी

हिना खान के कैंसर का इलाज शुरू हो चुका है। उन्होंने कुछ वक्त पहले पहली कीमोथेरैपी कराई थी, जिससे जुड़ा वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया था। बता दें कि एक्ट्रेस अवॉर्ड नाइट से सीधा अस्पताल गई थीं।

08 / 08
Share

हिना खान ने खुद चलाई थी बालों पर कैंची

हिना खान ने कुछ दिनों पहले वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बालों पर कैंची चलाती नजर आईं। हिना खान के बाल कटते देख उनकी मम्मी बहुत रोई थीं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया था कि वह अपने ही बालों से अपनी विग बनवाएंगी।