Hina Khan ने कंधे पर ब्लेजर लटकाकर दिया बॉसी लुक, ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर कैमरे के सामने दिखाया एटीट्यूड

Hina Khan Gives Bossy Looks In Latest Photoshoot: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बॉसी लुक देती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

01 / 08
Share

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Hina Khan Gives Bossy Looks In Latest Photoshoot: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने इंडस्ट्री में जबरदस्त धाक जमाई है। हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर कई साल टीवी पर राज किया। शो से निकलने के लंबे वक्त बाद भी वह फैंस की चहेती हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, लेकिन अब वह धीरे-धीरे इस परेशानी से ठीक हो रही हैं। हिना खान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इन फोटोज में हिना खान का लुक कमाल का लगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं हिना खान की उन फोटोज पर-

02 / 08
Share

हिना खान ने दिया बॉसी लुक

हिना खान ने रेड ब्लेजर कंधे पर लटकाकर बॉसी लुक दिया। एक्ट्रेस पोज देने में माहिर हैं और इस बात से हर कोई वाकिफ है। हिना खान की इन फोटोज को देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे।

03 / 08
Share

हिना खान के लुक्स ने काटा गदर

हिना खान जो भी लुक अपनाती हैं, उससे धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। हिना खान का ये लुक भी काफी गदर लगा, जिसने आते ही लोगों को हैरान कर दिया।

04 / 08
Share

पोज देने में महारथी हैं हिना खान

हिना खान एक्टिंग में तो कमाल हैं ही, साथ ही फोटोशूट के वक्त उनके अंदर मॉडलिंग जाग जाती है। हिना खान ने इस आउटफिट में जमकर पोज दिये, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस पोज देने में माहिर हैं।

05 / 08
Share

हिना खान की फोटोज को मिला फैंस से प्यार

हिना खान की इन तस्वीरों पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस की फोटोज को 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने हिना खान की फोटोज पर लिखा, "हॉट...।"

06 / 08
Share

टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं हिना खान

बता दें कि हिना खान ने लंबे वक्त से टीवी पर कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है। लेकिन वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हिना खान के हाथ एक प्रोजेक्ट लगा है, जिसे लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं।

07 / 08
Share

कैंसर के बाद पहली बार किसी प्रोजेक्ट में दिखेंगी हिना खान

हिना खान कैंसर के बाद पहली बार किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। उनके इस प्रोजेक्ट का नाम 'गृहलक्ष्मी' है, जो कि एपिक चैनल पर रिलीज होगा। हिना के अलावा शो में कई बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ सकते हैं।

08 / 08
Share

हिना खान के लिए दिन रात दुआ करते हैं फैंस

बता दें कि हिना खान के फैंस उनपर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जिस पल हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की न्यूज शेयर की थी, उस वक्त से ही हिना खान के फैंस ने उनके ठीक होने की कामना करना शुरू कर दिया था।