Hina Khan की मुस्कुराहट के पीछे छुपा दर्द पहचान गए रुबीना सहित ये जिगरी दोस्त, नम आँखों से पल-पल कर रहे दुआएं

Hina Khan Latest Photos: टीवी अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। वह अपनी इस मुश्किल घड़ी में भी मजबूती के साथ खड़ी हैं। अभिनेत्री को प्यार करने वालों से लेकर उनकी जिगरी दोस्त सभी पल-पल अभिनेत्री के लिए दुआ कर रहे हैं।

Hina Khan की तस्वीर देख दोस्तों की आँखों में आए आंसू
01 / 07

Hina Khan की तस्वीर देख दोस्तों की आँखों में आए आंसू

Hina Khan Latest Photos: टीवी अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। वह अपनी इस मुश्किल घड़ी में भी मजबूती के साथ खड़ी हैं। अभिनेत्री को प्यार करने वालों से लेकर उनकी जिगरी दोस्त सभी पल-पल अभिनेत्री के लिए दुआ कर रहे हैं। आज जैसे ही अभिनेत्री ने अपने छोटे बालों वाली तस्वीरें साझा की, उनके दोस्तों ने कमेन्ट करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं। और पढ़ें

हिना खान ने छोटे बालों में पोस्ट की तस्वीरें
02 / 07

हिना खान ने छोटे बालों में पोस्ट की तस्वीरें

आज इंस्टाग्राम पर हिना खान ने अपने छोटे बालों वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आई अभिनेत्री के दोस्तों ने कमेन्ट करना शुरू कर दिया।

रुबीना दिलाइक Rubina Dilaik
03 / 07

रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)

हिना खान ने जैसे ही अपनी तस्वीरें पोस्ट की तो उनकी जिगरी मित्र रुबीना ने कमेन्ट करते हुए लिखा "मेरी तरह से आपको ढेर सारा प्यार।"

Drashti Dhami दृष्टि धामी
04 / 07

Drashti Dhami (दृष्टि धामी)

टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी ने भी हिना खान की तस्वीरों पर कमेन्ट करते हुए लिखा "दिल वाले इमोजी साझा किए हैं।

मौनी रॉय Mouni Roy
05 / 07

मौनी रॉय (Mouni Roy)

मौनी रॉय भी हिना खान की बेहद ही अच्छी मित्र हैं। उन्होंने भी उनके पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा "स्ट्रॉंगेस्ट'

राजीव अदातिया Rajiv Adatia
06 / 07

राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)

बिग बॉस की 15 के कन्टेस्टन्ट रह चुके राजीव अदातिया ने भी हिना खान के पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए "दिल वाला इमोजी साझा किया है।"

अनीता हसनंदानी Anita hassanandani
07 / 07

अनीता हसनंदानी (Anita hassanandani)

अनीता हसनंदानी भी हिना खान की बहुत अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने भी उनके पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए "दिल वाल इमोजी साझा किया है"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited