Hina Khan की विग लगी तस्वीर देख दोस्तों की आँखें हुई नम, Dalljiet Kaur से लेकर इन स्टार्स ने जातई सहानुभूति
Hina Khan Lates wig Photos: आज टीवी अभिनेत्री हिना खान, जो काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की हैं। उसमें आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री नकली बाल लगाकर काम पर लौट आईं हैं। जिसके देख उसके दोस्त भावुक हो गए हैं।
Hina Khan की विग लगी तस्वीर देख दोस्तों की आँखें हुई नम
Hina Khan Lates wig Photos: आज टीवी अभिनेत्री हिना खान, जो काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की हैं। उसमें आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री नकली बाल लगाकर काम पर लौट आईं हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। हम कह सकते हैं कि हिना सभी के एक प्रेरणा हैं। अब पोस्ट पर उनके दोस्तों ने काफी कमेन्ट किया है। आइए देखते हैं।
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर हिना खान की वीडियो पर पोस्ट करते हुए लिखा "हम सभी आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और अल्लाह भी आपके साथ हैं।"
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)
टीवी अभिनेत्री हिमांशु खुराना ने भी हिना खान की विग लगे बालों वाली वीडियो पर कमेन्ट करके लिखा "आप एक दिन बिल्कुल ठीक हो जाएंगी।"
गौहर खान (Gauhar Khan)
हिना खान के नकली बाद वाले वीडियो पर गौहर खान ने भी कमेन्ट करते हुए लिखा "गुड लक एण्ड गुड वाइब्ज़"
रोहन मेहरा (Rohan Mehra)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान के बेटे का किरदार निभा चुके रोहन मेहरा ने भी उनके वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा है "आपको सेट पर वापिस आता देख मुझे खुशी हो रही है।"
अदा खान (Adaa Khan)
टीवी अभिनेत्री अदा खान ने भी हिना खान के विग लगे बालों पार कमेन्ट करते हुए लिखा 'माशाअल्लाह"
गीता फोगाट (Geeta Fhogat)
फ्रीस्टाइल रेसलर गीता फोगाट ने भी हिना खान की वीडियो पर कमेन्ट किया है। उन्होंने लिखा "स्ट्रॉंग गर्ल"
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited