Hina Khan और Munawar Faruqui ने कोलकाता की सड़कों पर लड़ाए नैन, वैलेंटाइन्स डे से पहले वायरल हुईं फोटोज

Hina Khan And Munawar Faruqui Shoots Music Video In Kolkata: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों साथ में शूटिंग करते और हंसी मजाक करते नजर आए।

Hina Khan और Munawar Faruqui ने कोलकाता की सड़कों पर लड़ाए नैन
01 / 08

Hina Khan और Munawar Faruqui ने कोलकाता की सड़कों पर लड़ाए नैन

Hina Khan And Munawar Faruqui Shoots Music Video In Kolkata: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर तो छाईं ही, साथ ही बॉलीवुड तक भी अपनी राह तय की। हाल ही में हिना कान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बंगाली बाला बनीं कोलकाता की सड़कों पर दिखाई दीं। खास बात तो यह है कि उनके साथ-साथ मुनव्वर फारूकी की भी नजर आए। हिना खान और मुनव्वर फारूकी की ये तस्वीरें देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं हिना और मुनव्वर की इन फोटोज पर-और पढ़ें

कोलकाता की सड़कों पर साथ दिखे हिना और मुनव्वर
02 / 08

कोलकाता की सड़कों पर साथ दिखे हिना और मुनव्वर

हिना खान और मुनव्वर फारूकी कोलकाता की सड़कों पर साथ नजर आए। दोनों येलो टैक्सी के पास साथ में पोज देते नजर आए। जहां मुनव्वर व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में कूल लगे तो वहीं हिना बंगाली साड़ी में खूबसूरत लगीं।

म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं हिना और मुनव्वर
03 / 08

म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं हिना और मुनव्वर

हिना खान और मुनव्वर फारूकी की ये तस्वीरें उनके म्यूजिक वीडियो की शूटिंग से जुड़ी हैं। इस म्यूजिक वीडियो के लिए हिना खान बंगाली बाला बनीं। शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सेट पर हंसी-मजाक करते दिखे मुनव्वर और हिना
04 / 08

सेट पर हंसी-मजाक करते दिखे मुनव्वर और हिना

हिना खान और मुनव्पर फारूकी अपनी एक फोटो में हंसी-मजाक करते नजर आए। दोनों को मस्ती करता देख फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे।

हिना खान की मुस्कान ने जीता दिल
05 / 08

हिना खान की मुस्कान ने जीता दिल

एक फोटो में हिना खान मुनव्वर फारूकी से बातचीत करते हुए मुस्कुराती नजर आईं। उनकी फोटो देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि अभी तक इस म्यूजिक वीडियो का नाम या रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

हिना और मुनव्वर की केमिस्ट्री ने जीता दिल
06 / 08

हिना और मुनव्वर की केमिस्ट्री ने जीता दिल

हिना खान और मुनव्वर फारूकी की फोटो को साथ देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "केमिस्ट्री और सेटिंग पहले ही बेहद खूबसूरत लग रही है। कहा जा सकता है कि ये गाना धमाका करने वाला है।"

कूल लगे मुनव्वर फारूकी
07 / 08

कूल लगे मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी भी कैजुअल लुक में बेहद कूल लगे। वहीं ब्लैक गॉगल्स ने उनके स्वैग को और बढ़ा दिया। बता दें कि 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने के बाद से ही मुनव्वर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

मिस्ट्री गर्ल के कारण सुर्खियों में आए थे मुनव्वर
08 / 08

मिस्ट्री गर्ल के कारण सुर्खियों में आए थे मुनव्वर

मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह रेड कुर्ता पहने किसी का हाथ थामे दिखे। इस फोटो के बाद सब जानने में लग गए कि वह कौन हैं। लेकिन मुनव्वर का कहना था कि रेड कुर्ते में वह खुद थे। इसके बाद बिग बॉस 17 की पार्टी में भी मुनव्वर एक लड़की संग नजर आए, जिसे सबने भाभी कहना शुरू कर दिया।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited