Hina Khan और Munawar Faruqui कोलकाता से साथ लौटे वापिस, हाथों में हाथ थामे निकले एयरपोर्ट से बाहर
Hina Khan Munawar Faruqui Spotted Hand In Hand At Mumbai Airport: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे एक-दूजे के साथ नजर आए।
Hina Khan और Munawar Faruqui की तस्वीरें वायरल
Hina Khan Munawar Faruqui Spotted Hand In Hand At Mumbai Airport: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और मुनव्वर फारूकी जल्द ही म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो के लिए हिना खान और मुनव्वर फारूकी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शूटिंग कर रहे थे। हालांकि दोनों हाल ही में मुंबई वापिस भी लौट आए हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि मुनव्वर फारूकी और हिना खान हाथ में हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकले, जिसे देख लोग भी हैरान रह गए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें
हाथ में हाथ थामे दिखे मुनव्वर और हिना
हिना खान और मुनव्वर फारूकी कोलकाता से शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे। लेकिन एयरपोर्ट पर दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए, जिसे देख फैंस की आंखें फटी रह गईं।और पढ़ें
मुनव्वर और हिना की दोस्ती बटोर रही है सुर्खियां
कोलकाता में शूटिंग के दौरान मुनव्वर फारूकी और हिना खान साथ में खूब हंसी-मजाक करते नजर आए थे। वहीं एयरपोर्ट पर भी उनकी दोस्ती ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।और पढ़ें
हिना खान और मुनव्वर फारूकी ने साथ दिये पोज
हिना खान और मुनव्वर फारूकी ने साथ में एक से एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।और पढ़ें
हिना और मुनव्वर के अंदाज ने लूटा दिल
हिना खान जहां येलो हुडी और डेनिम जींस में नजर आईं तो वहीं मुनव्वर फारूकी ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दिये। इस दौरान दोनों का स्वैग देखने लायक रहा।और पढ़ें
शूटिंग से सेट से भी सामने आई थीं तस्वीरें
बता दें कि हिना खान और मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें शूटिंग के सेट से भी वायरल हुई थीं। फोटो में दोनों का ही लुक तारीफ के लायक रहा।और पढ़ें
मुनव्वर ने हिना संग इंस्टाग्राम पर भी साझा की फोटो
मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी हिना खान संग तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "सबसे प्रतिभशाली और मेहनती इंसान हिना खान के साथ।" इसके जवाब में हिना ने लिखा, "अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना कोई इनसे सीखे।"और पढ़ें
हिना और मुनव्वर के गाने को मिला टाइटल
बता दें कि हिना खान और मुनव्वर फारूकी के गाने का नाम 'बारिश' होगा। सेट से वायरल हुई तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही थी। ऐसे में लोग इस गाने के लिए और भी एक्साइटेड हैं।और पढ़ें
बुढ़ापे में भी इन सितारों की रगों में दौड़ता है जवां खून, बॉडी देख सब हो जाते हैं हक्के-बक्के, तीसरे वाले के डोले देख बेहोश हो जाएंगे आप भी
यादगार हो जाएगा महाकुंभ, हर हाल में जांए यहां, प्रयागराज के पास हैं दिलकश हिल स्टेशन
धनश्री वर्मा से काफी बड़े हैं युजवेंद्र चहल, जानें दोनों की उम्र में कितना अंतर
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited