Hina Khan और Munawar Faruqui कोलकाता से साथ लौटे वापिस, हाथों में हाथ थामे निकले एयरपोर्ट से बाहर

Hina Khan Munawar Faruqui Spotted Hand In Hand At Mumbai Airport: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे एक-दूजे के साथ नजर आए।

01 / 08
Share

Hina Khan और Munawar Faruqui की तस्वीरें वायरल

Hina Khan Munawar Faruqui Spotted Hand In Hand At Mumbai Airport: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और मुनव्वर फारूकी जल्द ही म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक वीडियो के लिए हिना खान और मुनव्वर फारूकी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शूटिंग कर रहे थे। हालांकि दोनों हाल ही में मुंबई वापिस भी लौट आए हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि मुनव्वर फारूकी और हिना खान हाथ में हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकले, जिसे देख लोग भी हैरान रह गए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

02 / 08
Share

हाथ में हाथ थामे दिखे मुनव्वर और हिना

हिना खान और मुनव्वर फारूकी कोलकाता से शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे। लेकिन एयरपोर्ट पर दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए, जिसे देख फैंस की आंखें फटी रह गईं।और पढ़ें

03 / 08
Share

मुनव्वर और हिना की दोस्ती बटोर रही है सुर्खियां

कोलकाता में शूटिंग के दौरान मुनव्वर फारूकी और हिना खान साथ में खूब हंसी-मजाक करते नजर आए थे। वहीं एयरपोर्ट पर भी उनकी दोस्ती ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।और पढ़ें

04 / 08
Share

हिना खान और मुनव्वर फारूकी ने साथ दिये पोज

हिना खान और मुनव्वर फारूकी ने साथ में एक से एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही।और पढ़ें

05 / 08
Share

हिना और मुनव्वर के अंदाज ने लूटा दिल

हिना खान जहां येलो हुडी और डेनिम जींस में नजर आईं तो वहीं मुनव्वर फारूकी ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दिये। इस दौरान दोनों का स्वैग देखने लायक रहा।और पढ़ें

06 / 08
Share

शूटिंग से सेट से भी सामने आई थीं तस्वीरें

बता दें कि हिना खान और मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें शूटिंग के सेट से भी वायरल हुई थीं। फोटो में दोनों का ही लुक तारीफ के लायक रहा।और पढ़ें

07 / 08
Share

मुनव्वर ने हिना संग इंस्टाग्राम पर भी साझा की फोटो

मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी हिना खान संग तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "सबसे प्रतिभशाली और मेहनती इंसान हिना खान के साथ।" इसके जवाब में हिना ने लिखा, "अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना कोई इनसे सीखे।"और पढ़ें

08 / 08
Share

हिना और मुनव्वर के गाने को मिला टाइटल

बता दें कि हिना खान और मुनव्वर फारूकी के गाने का नाम 'बारिश' होगा। सेट से वायरल हुई तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही थी। ऐसे में लोग इस गाने के लिए और भी एक्साइटेड हैं।और पढ़ें