YRKKH के सेट पर हुआ इन स्टार्स का नैन-मटक्का, शूटिंग करते-करते दे बैठे एक-दूजे को दिल
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर कई दिल जुड़े। हिना खान राकी जैसवाल से लेकर लता सबरवाल संजीव सेठ तक इन स्टार्स को सेट पर एक दूजे से प्यार हो गया था।

ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर बनी जोड़िया
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर इन कपल को प्यार हुआ। हिना खान जो शो की पहली लीड एक्ट्रेस थी उसे राइटर रॉकी से प्यार हो गया था। इसके बाद ये कड़ी रुकी नहीं और लता सबरवाल-संजीव सेठ ने शादी की। वहीं अब शहजादा धामी और प्रतीक्षा के इश्क के चर्चे भी सेट पर तेज हुए। देखें पूरी लिस्ट

हिना खान-रॉकी जयसवाल
टीवी की अक्षरा हिना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर राइटर रॉकी जयसवाल से प्यार हो गया था। दोनों ने 2014 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। कपल आज भी साज में हैं।

बिग बॉस में मिलने आया रॉकी
बिग बॉस 11 के घर में जब फैमिली वीक हुआ तब रॉकी हिना से मिलने घर में आए थे। उन्होंने सबके सामने हिना से प्यार का इजहार किया था।

लता सभरवाल-संजीव सेठ
लता सभरवाल और संजीव सेठ बने सेट पर अक्षरा के मां-बाप का किरदार किया था। दोनों को पहली ही नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया था। संजीव सेठ पहले से ही शादीशुदा थे उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लेकर लता से शादी की। आज कपल एक बेटे के मां-बाप है।

कांची सिंह-रोहन मेहरा
कांची सिंह और रोहन मेहरा ने शो में ऑनस्क्रीन भाई-बहन का किरदार किया था। दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया। हालांकि इनका ब्रेकअप हो गया।

मोहेना कुमारी-ऋषि देव
मोहेना कुमारी और ऋषि देव ने शो में पति पत्नी का किरदार किया था। खबरे थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

महज थी अफवाह
मोहेना कुमारी को 'रीवा की राजकुमारी' कहा जाता है। मोहेना ने ऋषि के साथ अफेयर की खबर को अफवाह बताया था। एक्ट्रेस अब शादीशुदा है और टीवी से दूर है।

शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के इन कलाकारों को शो से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि शहजादा और प्रतीक्षा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

कसूरी मेथी के बिना अधूरी है ये 6 रेसिपी, डालते ही मिल जाता है देसी स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाकेदार टी20 शतक, विराट-रोहित के क्लब में हुईं शामिल

डली थी 72 प्रकार की मिर्च, सबसे तीखी सब्जी का एक कौर खाते ही शख्स के साथ जो हुआ, देखकर कांप उठेंगे

19 साल के प्रिटोरियस ने डेब्यू पर ही तोड़ दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही तीव्रता

Ravivar Vrat Kaise Karein: रविवार व्रत करने की विधि और लाभ, जानें रविवार का व्रत कैसे किया जाता है, क्या हैं नियम

SA vs ZIM First Test Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ की धमाकेदार शुरुआत, प्रीटोरियस और बॉश ने जड़े शानदार शतक

दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय

बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited