हिना खान के गिरे बाल, उड़ा चेहरे का नूर एक पल के लिए भी दूर नहीं हुए रॉकी जायसवाल, तस्वीरें बयां करती हैं सच्चा प्यार
टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कल रात अपने इंस्टाग्राम पर यादों का पिटारा साझा किया है। कैसे उन्होंने इस परेशानी का सामना किया और जिंदगी में आगे बढ़ रही है। इस सफर में उनके साथ बॉयफ्रेंड रॉकी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें
हिना खान ने दर्द भरे पल किए साझा
टीवी अभिनेत्री और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरों का पिटारा शेयर किया है। पिछले साल के यादों के बस्ते को खोलते हुए हिना ने दिखाया है किस तरह उनके प्यार ने उन्हें सहारा दिया। मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड पल-पल पर उनके साथ खड़े थे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि सबसे पहले ब्रेस्ट कैंसर की खबर रॉकी ने ही मुझे बताई थी।
हिना खान ने दिखाई साल की प्यारी तस्वीरें
हिना खान ने अपने फैंस के साथ पिछले साल की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने सफर को बयां किया है। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी पर रही।
उड़ा चेहरे का नूर
ब्रेस्ट कैंसर में हिना खान के सभी बाल झड़ गए और उनके चेहरे की रंगत भी उड़ गई, कीमो थेरेपी की वजह से उन्हें बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा
पल-पल साथ थे रॉकी
ब्रेस्ट कैंसर में भी हिना खान ने काम नहीं छोड़ा वह विदेश भी जाती थी और शूट भी करती थी। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ थे। हर कदम पर हिन के साथ वह खड़े थे।
रॉकी के बिना अधूरी थी हिना की ट्रिप
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही हिना खान घूमने निकल पड़ती थी। पिछले साल उन्होंने की ट्रिप किए। इस मौके पर उनके साथ रॉकी भी जाते थे।
2025 के लिए मांगी दुआ
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 2025 में मुझे केवल अच्छा स्वास्थ्य चाहिए और कुछ नहीं। मैं यही दुआ करती हूँ कि 2025 मेरे लिए अच्छी हेल्थ लेकर आए।
परिवार के सदस्य हैं रॉकी
हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल हर मुश्किल में साथ खड़ा नजर आता है। वहीं रॉकी हिना क परिवार के सदस्य बन चुके हैं।
बालकनी में रखें ये पांच चीजें, दौड़ी आएंगी लक्ष्मी
GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श की बखिया उधेड़कर बदला लेगी मृणमयी, सवि के घर में डेरा डालेगी सौतन आशका
CSK की नई सनसनी ने IPL 2025 से पहले मचाया तहलका, SA20 में एक गेंद से पलट दिया मैच
बोर्ड एग्जाम में चाहिए 90% से ज्यादा मार्क्स, तो आज से फॉलो करें ये 5 गोल्डन टिप्स
Frizzy Hair Home Remedies: झाड़ू जैसे बाल भी होंगे मुलायम और चमकदार, सिल्की हेयर पाने के लिए अभी ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited