हिना खान के गिरे बाल, उड़ा चेहरे का नूर एक पल के लिए भी दूर नहीं हुए रॉकी जायसवाल, तस्वीरें बयां करती हैं सच्चा प्यार

​टीवी अभिनेत्री हिना खान ने कल रात अपने इंस्टाग्राम पर यादों का पिटारा साझा किया है। कैसे उन्होंने इस परेशानी का सामना किया और जिंदगी में आगे बढ़ रही है। इस सफर में उनके साथ बॉयफ्रेंड रॉकी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें

01 / 07
Share

हिना खान ने दर्द भरे पल किए साझा

टीवी अभिनेत्री और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरों का पिटारा शेयर किया है। पिछले साल के यादों के बस्ते को खोलते हुए हिना ने दिखाया है किस तरह उनके प्यार ने उन्हें सहारा दिया। मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड पल-पल पर उनके साथ खड़े थे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि सबसे पहले ब्रेस्ट कैंसर की खबर रॉकी ने ही मुझे बताई थी।

02 / 07
Share

हिना खान ने दिखाई साल की प्यारी तस्वीरें

हिना खान ने अपने फैंस के साथ पिछले साल की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने सफर को बयां किया है। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी पर रही।

03 / 07
Share

उड़ा चेहरे का नूर

ब्रेस्ट कैंसर में हिना खान के सभी बाल झड़ गए और उनके चेहरे की रंगत भी उड़ गई, कीमो थेरेपी की वजह से उन्हें बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा

04 / 07
Share

पल-पल साथ थे रॉकी

ब्रेस्ट कैंसर में भी हिना खान ने काम नहीं छोड़ा वह विदेश भी जाती थी और शूट भी करती थी। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ थे। हर कदम पर हिन के साथ वह खड़े थे।

05 / 07
Share

रॉकी के बिना अधूरी थी हिना की ट्रिप

हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही हिना खान घूमने निकल पड़ती थी। पिछले साल उन्होंने की ट्रिप किए। इस मौके पर उनके साथ रॉकी भी जाते थे।

06 / 07
Share

2025 के लिए मांगी दुआ

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 2025 में मुझे केवल अच्छा स्वास्थ्य चाहिए और कुछ नहीं। मैं यही दुआ करती हूँ कि 2025 मेरे लिए अच्छी हेल्थ लेकर आए।

07 / 07
Share

परिवार के सदस्य हैं रॉकी

हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल हर मुश्किल में साथ खड़ा नजर आता है। वहीं रॉकी हिना क परिवार के सदस्य बन चुके हैं।