Hina Khan ने कैंसर दर्द के बीच माँ के आँचल में ढूंढा सुकून, एक-एक तस्वीर देख फैंस के बहे आंसू

Hina khan shared photos with her mother: हिना खान कैंसर की खबर के बाद से ही, अभिनेत्री हिना खान नियमित रूप से अपने संघर्षों, चुनौतियों और कीमोथेरेपी से गुजरने के अनुभवों के बारे में पोस्ट करती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी माँ के साथ तस्वीरों की एक शृंखला साझा की है। आइए देखते हैं।

Hina Khan ने कैंसर दर्द के बीच माँ के आँचल में ढूंढा सुकून एक-एक तस्वीर देख फैंस के बहे आंसू
01 / 07

Hina Khan ने कैंसर दर्द के बीच माँ के आँचल में ढूंढा सुकून, एक-एक तस्वीर देख फैंस के बहे आंसू

Hina khan shared photos with her mother: हिना खान कैंसर की खबर के बाद से ही, अभिनेत्री हिना खान नियमित रूप से अपने संघर्षों, चुनौतियों और कीमोथेरेपी से गुजरने के अनुभवों के बारे में पोस्ट करती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी माँ के साथ तस्वीरों की एक शृंखला साझा की है। आइए देखते हैं।

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
02 / 07

हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

हिना खान को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है जिसके लिए वह इन दिनों अपना इलाज करा रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने खुद अपने इलाज से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं और अन्य कैंसर पीड़ित लोगों की हौसला अवजाही की है।

माँ को गले लगाती नजर आई हिना खान
03 / 07

माँ को गले लगाती नजर आई हिना खान

आज टीवी की अभिनेत्री हिना खान इंस्टाग्राम पर अपनी माँ के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कि हैं। इन तस्वीरों को देख फ़ैस भी भावुक हो उठे हैं।

माँ के लिए हिना ने लिखा लंबा पोस्ट
04 / 07

माँ के लिए हिना ने लिखा लंबा पोस्ट

हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के बीच अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा "एक मां का दिल दुख और दर्द के सागर को पीकर आश्रय, प्यार और अपने बच्चों को दिलासा देता है। यह वह दिन था जब उसे मेरे निदान की खबर मिली

माँ के आँचल में सुकून ढूंढती हिना खान
05 / 07

माँ के आँचल में सुकून ढूंढती हिना खान

हिना खान की यह तस्वीर उस समय की है जब उसने पहली बार अपनी माँ को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था।

माँ से मिली हिना को ताकत
06 / 07

माँ से मिली हिना को ताकत

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर आज पोस्ट कर बताया की कैसे इस मुश्किल घड़ी में उसकी माँ उनके लिए ताकत बनी हैं।

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है हिना खान
07 / 07

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है हिना खान

टीवी की मशहूर अदाकरा हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस समय उनकी माँ से लेके सभी फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited