कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को सिर मुंडवाता देख रो पड़े ये TV सितारे, झोली फैलाकर की एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ
These TV Stars Gets Emotional Seeing Hina Khan Shaving Her Head: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपना सिर मुंडवा दिया है। उन्होंने बीती रात इससे जुड़ा वीडियो भी साझा किया, जिसे देखकर टीवी के कई सितारे भावुक हो गए।
हिना खान को सिर मुंडवाता देख भावुक हुए ये सितारे
These TV Stars Gets Emotional Seeing Hina Khan Shaving Her Head: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसका इलाज एक्ट्रेस ने शुरू करा दिया है। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के कारण पहले अपने बाल काटने पड़े थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने झड़ते बालों को देखकर अपना पूरा सिर ही मुंडवा दिया। हिना खान ने इससे जुड़ा अपना वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह सिर मुंडवाती नजर आईं। हिना खान के साथ ऐसा होता देख टीवी के कई सितारे रो पड़े। और पढ़ें
मौनी रॉय (Mouni Roy)
मौनी रॉय हिना खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। हिना खान के कैंसर की खबर जानकर ही मौनी रॉय हैरान रह गई थीं। उन्होंने कमेंट में किया, "तुम्हें अपना ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।"
आरती सिंह (Arti Singh)
आरती सिंह ने हिना खान के हर एक वीडियो को देख उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया। इस वीडियो पर भी कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "अल्लाह तुम्हारे साथ हैं। तुम्हारे लिए ढेर सारी दुआ।"
करिश्मा सावंत (Karishma Sawant)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोपी करिश्मा सावंत ने भी हिना खान को तकलीफ में देख कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "ये वक्त भी गुजर जाएगा। आपके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं।"
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)
हिमांशी खुराना ने हिना खान को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने लिखा, "तुम्हारी इस प्रेरणा के लिए शुक्रिया। अब मैं भी अपने घाव गर्व से दिखा सकती हूं। जो सब्र तुम्हारे अंदर है।"
सोफी चौधरी (Sophie Choudhary)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी हिना खान पर प्यार लुटाया। उन्होंने लिखा, "तुम्हें ढेर सारा प्यार, ताकत और सकारात्मक वाइब्स भेज रही हूं। तुम्हारे लिए मेरी सारी दुआ। इंशाअल्लाह तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।"
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
रुबीना दिलैक को हिना खान की हर एक पोस्ट पर कमेंट करते देखा गया है। वह एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रही हैं। उन्होंने हिना खान के वीडियो में भी कमेंट किया, "दुआ।"
जूही परमार (Juhi Parmar)
जूही परमार ने हिना खान के वीडियो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "तुम ताकत का स्त्रोत हो। भगवान तुम्हें हिम्मत दें और तुम इन चीजों से बाहर निकल आओ। तुम्हारी हिम्मत शब्दों से परे है। तुम्हें मेरा ढेर सारा प्यार। जल्द ठीक हो जाओ।"
शाइनी दोशी (Shiny Doshi)
शाइनी दोशी ने भी हिना खान की हिम्मत बढ़ाने का काम किया। उन्होंने लिखा, "जल्द ठीक हो जाओ हिना। तुम्हें ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।"
हिना खान ने क्यों मुंडवाया सिर
हिना खान ने अपने वीडियो में बताया कि कीमोथेरैपी के कारण ये बाल धीरे-धीरे झड़ने शुरू हो गए थे। उन्हें तकिये से लेकर कपड़ों पर अपने बाल दिख रहे थे। ऐसे में उन्होंने इसे पूरी तरह से हटवाना ही बेहतर समझा।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited