Hina Khan दिल्ली में काम खत्म कर मुंबई लौटीं वापिस, ब्रेस्ट कैंसर के कारण चेहरे पर साफ दिखी थकावट
Hina Khan Spotted On Mumbai Airport As She Back From Delhi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान दिल्ली एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं। वहीं हाल ही में वह वापिस लौटी हैं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया।

हिना खान की एयरपोर्ट से जुड़ी तस्वीरें हुईं वायरल
Hina Khan Spotted On Mumbai Airport As She Back From Delhi: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने जून में इस बात का खुलासा किया था। हिना खान की कीमोथेरैपी भी चल रही है। लेकिन बीमारी में भी हिना खान का जज्बा जरा भी कम नहीं हुआ। हिना खान ने इस दौरान लोगों को तो प्रेरित किया ही, साथ ही अपना काम भी पूरी शिद्दत के साथ किया। बीते दिन हिना खान एक इवेंट का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पहुंची थीं। जहां से वह देर रात मुंबई लौटीं। ऐसे में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हिना खान से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

पिंक हुडी में नजर आईं हिना खान
हिना खान ने एयरपोर्ट पर बहुत ही सिंपल लुक अपनाया हुआ था। वह पिंक हुडी और ट्राउजर में नजर आईं। यहां तक कि हिना खान जो विग लगाती हैं, उन्होंने वो भी नहीं लगाया हुआ था।

अपनी मैनेजर संग दिखीं हिना खान
हिना खान एयरपोर्ट पर अपनी मैनेजर हिना लाड के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस एक तस्वीर में उनका हाथ थामकर एयरपोर्ट पर चलती दिखीं। बता दें कि हिना खान की मैनेजर होने के साथ-साथ हिना लाड उनकी अच्छी दोस्त भी हैं।

हिना के चेहरे पर दिखी मुस्कान
ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी हिना खान ने मुस्कुराना नहीं छोड़ा। एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी को मात देने का पूरा मन बना लिया है। ये जज्बा उनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है। एयरपोर्ट पर भी हिना खान का अंदाज देखने लायक रहा।

हिना खान ने पैपराजियों संग किया हाय-हेलो
हिना खान ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजियों संग भी बातचीत की। हिना खान ने उनसे हाय-हेलो किया और बाद में वह पार्किंग में मौजूद अपनी कार की तरफ चली गईं। बता दें कि हिना खान भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन उन्हें बाहर कम ही देखा जाता है।

हिना के चेहरे पर दिखी थकावट
हिना खान को यूं तो अक्सर एक्टिव देखा जाता है। बीमारी में भी हिना खान की एनर्जी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन लगातार काम और ट्रैवल के कारण हिना के चेहरे पर थकावट झलकने लगी।

गोवा गई थीं हिना खान
बता दें कि हिना खान अभी कुछ दिनों पहले परिवार और बॉयफ्रेंड संग गोवा पहुंची थीं। हिना खान गोवा में रहते हुए लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और उन्होंने फैंस के साथ फोटोज भी शेयर कीं।

दुल्हन बन हिना खान ने की थी रैंप वॉक
बता दें कि हिना खान ने बीते कुछ वक्त पहले दुल्हन बनकर रैंप वॉक भी की थी। ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी हिना खान के चेहरे का नूर नहीं गया था। दुल्हन बन एक्ट्रेस इस कदर प्यारी लगी थीं कि लोग भी हैरान रह गए थे।

टीम इंडिया के नए प्रिंस शुभमन गिल आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

2 जिलों के 56 गांवों की निकल पड़ी, यहां से गुजरेगा 74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...यह हैं देश के सबसे शानदार रेलवे स्टेशन, जो जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए

8वां वेतन आयोग: क्या रिटायर लोगों को 3 साल पहले मिलेगी पूरी पेंशन? जानिए पूरी सच्चाई!

शुभमन गिल 25 की उम्र में अब तक कितने अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुके हैं

दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की हत्या; मुख्य आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

दिल्ली में पानी बिल पर बड़ी राहत; 'वन टाइम सेटलमेंट' के साथ जल परियोजनाओं में नई रफ्तार, लाख लोगों को मिलेगा फायदा

रवि योग: कल इस समय बनेगा ये शुभ संयोग, हर काम में मिलेगी सफलता

दोस्ती, प्यार और धोखा: प्यार में फंसाकर लड़के ने अपने दोस्त को बना दिया लड़की, फिर शादी से मुकर गया

हरी चूड़ी, साड़ी और श्रृंगार... क्या है सावन से 'हरे रंग' का कनेक्शन? जान लें महत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited