कानूनी शिकंजे में फंसी इन TV कलाकारों की गर्दन, किसी पर गांजा तो किसी पर पैसे की हेराफेरी का है आरोप
7 TV Actors Faced Legal Trouble: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कानूनी दलदल में फंस अपना नाम खराब कर चुके हैं। इस लिस्ट में भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर पर्ल वी पूरी जैसे टीवी कलाकारों का नाम शामिल है।
कानूनी शिकंजे की आग में फंस झुलसा इन TV कलाकारों का करियर, यहां जानिए नाम
7 TV Actors Faced Legal Trouble: टीवी दुनिया के कलाकार अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट हम आपको बताने जा रहे हैं उन स्टार्स के बारें में जो कानूनी दलदल में फंस चुके हैं और खूब बदनामी भी हुई थी। इस लिस्ट में भारती सिंह से लेकर एल्विश यादव का नाम शामिल है।
पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri)
एक्टर पर्ल वी पूरी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। पर्ल लड़की संग रेप करने के केस में फंस गए थे जिसके कारण उन्हे जेल जाना पड़ा। हालांकि एक्टर को टीवी इंडस्ट्री से काफी ज्यादा सपोर्ट मिला।
हिना खान (Hina Khan)
ब्रेस्ट कैन्सर पीड़ित हिना खान के ऊपर एक पब्लिक रिलेशन कंपनी ने केस फाइल किया था जिसमें एक्ट्रेस पर ज्वेलरी चुराने का आरोप लगा था। हाल ही में उन्हे कोर्ट से सम्मन भी मिला था।
शीजान खान (Sheezan Khan)
एक्टर शीजान खान को टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सूइसाइड केस में जेल की हवा खानी पड़ी थी। तुनिशा की मां ने एक्टर पर आरोप लगाया था की उनकी वजह से एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया था।
एल्विश यादव (Elvish Yadav)
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा था। सिर्फ यही नहीं मारपीट धमकी जैसे केस भी यूट्यूबर पर लग चुके हैं।
भारती सिंह (Bharti Singh)
कॉमेडियन भारती सिंह के ऊपर घर में गाँजा रखने के लिए पुलिस ने जेल भेजा था। यह मामला सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बाहर आया था।
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत पर शर्लिन चोपड़ा ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। यह मामला तब शुरू हुआ जब राखी ने खुलेआम साजिद खान को मी टू कैम्पेन में सपोर्ट किया था,
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited