बॉलीवुड के शाहरुख-दीपिका बनने के चक्कर में इन 9 सितारों के TV करियर का बैठा भट्टा, हर तरफ से हुए ठन-ठन गोपाल
Hit TV Stars Brutally Flop On Bollywood: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो अच्छे खासे करियर को छोड़कर बॉलीवुड में हाथ आजमाने निकले थे। लेकिन वहां उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर एजाज खान तक का नाम शामिल है।

बॉलीवुड के शाहरुख-दीपिका बनने के चक्कर में इन 9 सितारों के TV करियर का बैठा भट्टा
Hit TV Stars Brutally Flop On Bollywood: टीवी का हर एक सितारा चाहता है कि वह एक वक्त के बाद बॉलीवुड में भी हाथ आजमाए। इस चीज में कई सितारे सफल भी हुए हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर मौनी रॉय तक का नाम शामिल है। लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड के आगे टीवी को कम आंकना शुरू कर दिया था। लेकिन बड़े पर्दे पर उनका करियर बिल्कुल भी नहीं चल पाया। इस लिस्ट में एजाज खान से लेकर आमिर अली तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)
टीवी के मशहूर एक्टर करण वीर बोहरा ने बॉलीवुड में हाथ आजमाने की कोशिश की थी। उन्होंने खुद एक फिल्म बनाई थी, लेकिन वो मूवी बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके चक्कर में करणवीर बोहरा दिवालिया भी हो गए ते।

आमना शरीफ (Aamna Sharif)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बॉलीवुड में हाथ आजमाया था। वह 'आलू चाट' में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'एक विलेन' में भी दिखाई दीं। लेकिन आमना शरीफ का करियर बॉलीवुड में बुरी तरह चौपट रहा।

आमिर अली (Aamir Ali)
आमिर अली ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि वह टीवी पर काम करने में शर्मिंदगी महसूस करते थे और खुद को बॉलीवुड स्टार मानते थे। लेकिन उन्होंने जितनी भी मूवीज कीं, या तो वे रिलीज नहीं हुईं या फिर बुरी तरह फ्लॉप रहीं।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
'पवित्र रिश्ता' से निकलकर अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड की क्वीन बनने चली थीं। उन्होंने 'मणिकर्णिका' और 'बागी 3' में अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन अंकिता लोखंडे का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल पाया। आखिरी बार उन्हें 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था।

जय भानुशाली (Jay Bhanushali)
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी। वह सुवरीन चावला के साथ 'हेट स्टोरी 2' में दिखाई दिये थे। लेकिन उनकी किस्मत बॉलीवुड में बिल्कुल नहीं चल पाई। वहीं अब वह टीवी होस्ट बनकर काम चला रहे हैं।

हिना खान (Hina Khan)
हिना खान टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्होंने भी बॉलीवुड क्वीन बनने का सपना देखा। हिना खान ने "हैक्ड' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई। इसके बाद उन्होंने कुछ वेबसीरीज में भी हाथ आजमाया।

राजीव खंडेलवाल (Rajiv Khandelwal)
'कहीं तो होगा' से सुपरस्टार बनने वाले राजीव खंडेलवाल भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहते थे। उनकी मूवी 'टेबल नंबर 21' जबरदस्त तो रही, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में राजीव को ज्यादा भाव नहीं मिला।

प्राची देसाई (Prachi Desai)
टीवी एक्ट्रेस प्राची देसाई ने छोटे पर्दे पर खूब पहचान बनाई थी। वह 'कसम से' में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। लेकिन प्राची देसाई भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाने निकली थीं, जहां उनका सिक्का नहीं चल पाया।

एजाज खान (Eijaz Khan)
टीवी के मशहूर एक्टर एजाज खान ने भी छोटे पर्दे पर कई हिट शो दिये। लेकिन एजाज खान को बॉलीवुड में हाथ आजमाना था। उन्हें 'तनु वेड्स मनु' जैसी मूवीज में साइड रोल मिले, जिससे करियर की गाड़ी ने ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ी। वहीं अब वह वेब सीरीज में हाथ आजमा रहे हैं।
'भारत का दिल' है ये राज्य, नाम जान झूम उठेंगे आप
Jul 4, 2025

शर्मनाक गेंदबाजी के कारण प्रसिद्ध हुए कृष्णा, नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

यशस्वी ने की दिग्गजों की बराबरी, तोड़ा कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

24 साल के जैमी स्मिथ ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में डाला करियर का बेस्ट स्पेल

हैरी ब्रूक बने 21वीं सदी में सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले इंग्लिश प्लेयर

मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, कहा-अश्विसनीय है यह पल

IOC की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम

IND vs ENG 2nd Test day 3 Highlights: सिराज और आकाशदीप ने फेरा ब्रूक और स्मिथ की मेहनत पर पानी, टीम इंडिया के पास हुई 244 रन की बढ़त

ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाना? स्टेशन पर क्या है कीमत; रेलवे ने जारी किया स्टैंडर्ड खाने का कंपलीट मेनू

Operation Fair Play: जब पाकिस्तान का हुआ इस्लामीकरण...Pak सेना ने पीएम भुट्टो को सत्ता से कर दिया था बेदखल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited