दुनिया-जमाने का इश्क लड़ाकर भी शादी नहीं कर रहीं ये TV हसीनाएं, सात फेरों का नाम सुन करती हैं हाय-तौबा

TV Actresses Not Married After Dating: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने सालों-साल डेटिंग करने के बाद भी शादी के नाम से डर जाती है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है यह पूरी खबर।

सालों-साल डेटिंग के बाद भी नहीं की इन TV हसीनाओं ने शादी
01 / 07

सालों-साल डेटिंग के बाद भी नहीं की इन TV हसीनाओं ने शादी

TV Actresses Not Married After Dating: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में टीवी की कई हसीनाएं है जो कई सालों से एक ही लड़के को डेट कर रही हैं। जहां फैंस उनकी शादी का इंतजार लेकिन एक्ट्रेस ने सालों-साल डेटिंग के बाद भी शादी नहीं की। ​

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
02 / 07

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

साल 2021 में बिग बॉस 15 के दौरान तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात करण कुन्द्रा से हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों के बीच में रिश्ता शुरू हुआ और आज तक एक दूजे को डेट कर रहे हैं।

आशा नेगी Asha Negi
03 / 07

आशा नेगी (Asha Negi)

एक्ट्रेस आशा नेगी ने ऋत्विक धनजनी को 5 साल से भी ज्यादा डेट किया था। लेकिन आपसी मन मुटाव के बाद दोनों लग हो गए। फैंस दोनों को शादी के बंधन में बंधता देख देखना चाहते थे, हालांकि यह पूरा ना हो सका।

हिना खान Hina Khan
04 / 07

हिना खान (Hina Khan)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान साल 2009 में बॉयफ्रेंड राकी जैसवाल से मिली थी। तब से लेकर आजतक वह एक दूजे को बेइंतेहा मोहब्बत करते हुए 14 साल से साथ है। हालांकि खबर आई थी की दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।

सुरभि ज्योति Surbhi Jyoti
05 / 07

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति कई सालों से एक्टर सुमित सूरी को डेट कर रही हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी की साल 2024 के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं, हालांकि कोई औपचारिक ब्यान सामने नहीं आया था।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
06 / 07

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

मोहसिन खान से लेकर टीवी के कई बड़े एक्टर को शिवांगी जोशी डेट कर चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। कुछ समय पहले खबर आई थी की वह कुशल टंडन संग सगाई कर सकती हैं, हालांकि इस बात को दोनों के झूठा करार दिया।

जैस्मिन भसीन Jasmin Bhasin
07 / 07

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

यह तो सभी को मालूम है की टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अली गोनी को डेट कर रही है। दोनों को डेट करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज तक इस कपल ने शादी नहीं की। रिपोर्ट्स की माने तो यह कपल लिवइन में भी रहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Chandra Grahan 2025 Timing होली पर चंद्र ग्रहण कब से कब तक लगा रहेगा क्या सूतक काल भी लगेगा जानिए पूरी डिटेल अंदर

Chandra Grahan 2025 Timing: होली पर चंद्र ग्रहण कब से कब तक लगा रहेगा, क्या सूतक काल भी लगेगा, जानिए पूरी डिटेल अंदर

Today Chandra Grahan Time 2025 आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश श्लोक और मंत्र

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics  होली खेले रघुवीरा अवध में होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना यहां देखें होली खेले रघुवीरा लिरिक्स इन हिंदी

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी 100 क्रिस्पी होने की है गारंटी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited