होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक, आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो

These TV Stars Never Give Flop Show: टीवी सीरियल हिट होना या फ्लॉप होना दर्शकों के हाथ में होता है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन हमारे कुछ सितारे ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी ही उस शो की सफलता को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है।

Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो
01 / 10
Share

Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक, आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो

These TV Stars Never Give Flop Show: टीवी सीरियल हिट होना या फ्लॉप होना दर्शकों के हाथ में होता है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन हमारे कुछ सितारे ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी ही उस शो की सफलता को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक शामिल हैं। इन सितारों के नाम रिकॉर्ड दर्ज है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-

गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी
02 / 10
Share

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया। वह 'गीत', 'पुनर्विवाह' और 'रामायण' में नजर आए थे।

03 / 10
Share

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने अपने करियर में 'शका लका बुम बुम', 'कसौटी जिंदगी की', 'सरस्वती चंद', 'दिल मिल गए', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे हिट शो ही किये हैं।

04 / 10
Share

रोनित रॉय

रोनित रॉय के करियर में भी एक भी टीवी शो फ्लॉप नहीं रहा। चाहे वह 'अदालत' हो या फिर 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी।'

05 / 10
Share

हिना खान

हिना खान ने अपने करियर में दो टीवी शोज में हाथ आजमाया और दोनों ही हिट रहे, जिसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'कसौटी जिंदगी की 2' शामिल है।

06 / 10
Share

करण पटेल

करण पटेल ने टीवी पर अपना सिक्का बखूबी जमाया हुआ है। उनके खाते में भी अभी तक केवल हिट शोज ही शामिल हैं।

07 / 10
Share

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उनके खाते में भी केवल हिट शोज ही शामिल हैं, चाहे वह 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' हो या फिर 'ये है मोहब्बतें।'

08 / 10
Share

करण सिंह ग्रोवर

टीवी के चर्चित एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपने करियर में केवल हिट शोज ही किये हैं, जिसमें 'दिल मिल गए से लेकर', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कबूल है' तक शामिल है।

09 / 10
Share

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक ने 'छोटी बहू' और 'शक्ति' सहित टीवी पर कई हिट शोज दिये हैं। वह रिएलिटी शोज में भी हाथ आजमा चुकी हैं।

10 / 10
Share

शहीर शेख

शहीर शेख टीवी के हिट एक्टर में से एक हैं, जिनका सिक्का छोटे पर्दे पर बखूबी चलता है। उनके हिट शोज में 'नव्या' से लेकर 'महाभारत', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'वो तो है अलबेला' शामिल है।