Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक, आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो
These TV Stars Never Give Flop Show: टीवी सीरियल हिट होना या फ्लॉप होना दर्शकों के हाथ में होता है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन हमारे कुछ सितारे ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी ही उस शो की सफलता को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है।
Hina Khan सहित इन 9 सितारों ने TV पर जमाई ऐसी धाक, आज तक नहीं दिया एक भी फ्लॉप शो
These TV Stars Never Give Flop Show: टीवी सीरियल हिट होना या फ्लॉप होना दर्शकों के हाथ में होता है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन हमारे कुछ सितारे ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी ही उस शो की सफलता को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक शामिल हैं। इन सितारों के नाम रिकॉर्ड दर्ज है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया। वह 'गीत', 'पुनर्विवाह' और 'रामायण' में नजर आए थे।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट ने अपने करियर में 'शका लका बुम बुम', 'कसौटी जिंदगी की', 'सरस्वती चंद', 'दिल मिल गए', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे हिट शो ही किये हैं।
रोनित रॉय
रोनित रॉय के करियर में भी एक भी टीवी शो फ्लॉप नहीं रहा। चाहे वह 'अदालत' हो या फिर 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी।'
हिना खान
हिना खान ने अपने करियर में दो टीवी शोज में हाथ आजमाया और दोनों ही हिट रहे, जिसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'कसौटी जिंदगी की 2' शामिल है।
करण पटेल
करण पटेल ने टीवी पर अपना सिक्का बखूबी जमाया हुआ है। उनके खाते में भी अभी तक केवल हिट शोज ही शामिल हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उनके खाते में भी केवल हिट शोज ही शामिल हैं, चाहे वह 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' हो या फिर 'ये है मोहब्बतें।'
करण सिंह ग्रोवर
टीवी के चर्चित एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपने करियर में केवल हिट शोज ही किये हैं, जिसमें 'दिल मिल गए से लेकर', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कबूल है' तक शामिल है।
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने 'छोटी बहू' और 'शक्ति' सहित टीवी पर कई हिट शोज दिये हैं। वह रिएलिटी शोज में भी हाथ आजमा चुकी हैं।
शहीर शेख
शहीर शेख टीवी के हिट एक्टर में से एक हैं, जिनका सिक्का छोटे पर्दे पर बखूबी चलता है। उनके हिट शोज में 'नव्या' से लेकर 'महाभारत', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'वो तो है अलबेला' शामिल है।
पढ़ा हुआ भूल जाते हैं तो गांठ बांध लें खान सर की ये 5 बात, दिमाग हो जाएगा तेज
अंबानी फैमिली में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन, मुकेश अंबानी के पास है ये डिग्री
गुपचुप शादी रचाकर करोड़ों का खर्चा करने से बचे ये TV सितारे, नहीं लिया जबरदस्ती के मेहमानों का सिरदर्द
केवल फैंस के ही जेहन में नहीं, भारत के इन पांच मुकाबलों ने Google पर भी मचाया धमाल
गुरु बृहस्पति को प्रिय हैं ये राशियां,देते हैं बेशुमार दौलत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited