Bigg Boss में मास्टरमाइंड बनकर भी फूटी इन कंटेस्टेंट की किस्मत, हाथ से निकली ट्रॉफी
Bigg Boss Couldn't win trophy: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे रह चुके हैं जो अपने दमदार गेम से भी जीत नहीं पाए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कंटेस्टेंट का नाम।
Bigg Boss में मास्टरमाइंड बनकर भी फूटी इन कंटेस्टेंट की किस्मत, हाथ से निकली ट्रॉफी
Bigg Boss contestant Couldn't win trophy: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस हर सीजन सुर्खियों में रहता है। ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट के दूसरे को टक्कर देते हुए रहता है। हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा होता है जो अपने मास्टरमाइंड गेम से सभी की हवा टाइट कर देता है। साथ ही गेम आखरी तक जा कर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में शामिल है हिना खान से लेकर शिव ठाकरे का नाम।
शिव ठाकरे
बिग बॉस मराठी जितने के बाद शिव ठाकरे हिंदी के सीजन 16 में आए। फाइनल में जाने के बाद उन्हें एमसी स्टेन से शिकस्त खानी पड़ी।
मनु पंजाबी
अपने गेम और चालाकी से गेम के आखरी तक जाने में मनु पंजाबी कामयाब रहे, लेकिन सीजन 10 की टॉफी मनवीर ले गए।
प्रियंका चाहर चौधरी
बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले लोगों ने प्प्रियंका चाहर चौधरी ने विनर मान लिया था, लेकिन आगे उन्हें हार देखनी पड़ी।
करण कुंद्रा
टीवी एक्टर करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में शामिल हुए थे, लेकिन फिनाले में ही आउट हो गए।
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान अपने बेबाकपन और मास्टरमाइंड गेम से सभी का दिल जीता था, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं।
विक्की जैन
हाल ही में बिग बॉस 17 में नजर आ रहे विक्की जैन को खुद सलमान खान ने मास्टरमाइंड बताया। ऐसे में अब देखना ये होगा की क्या कंटेस्टेंट अपने नाम ट्रॉफी कर पाएंगे या नहीं।
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
ऋतिक रोशन की ढीली-ढाली शर्ट पहनकर दुबई से लौटी सबा, हाथों में हाथ डाल रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited