Bigg Boss में मास्टरमाइंड बनकर भी फूटी इन कंटेस्टेंट की किस्मत, हाथ से निकली ट्रॉफी

Bigg Boss Couldn't win trophy: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे रह चुके हैं जो अपने दमदार गेम से भी जीत नहीं पाए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कंटेस्टेंट का नाम।

01 / 07
Share

Bigg Boss में मास्टरमाइंड बनकर भी फूटी इन कंटेस्टेंट की किस्मत, हाथ से निकली ट्रॉफी

Bigg Boss contestant Couldn't win trophy: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस हर सीजन सुर्खियों में रहता है। ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट के दूसरे को टक्कर देते हुए रहता है। हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा होता है जो अपने मास्टरमाइंड गेम से सभी की हवा टाइट कर देता है। साथ ही गेम आखरी तक जा कर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में शामिल है हिना खान से लेकर शिव ठाकरे का नाम।

02 / 07
Share

शिव ठाकरे

बिग बॉस मराठी जितने के बाद शिव ठाकरे हिंदी के सीजन 16 में आए। फाइनल में जाने के बाद उन्हें एमसी स्टेन से शिकस्त खानी पड़ी।

03 / 07
Share

मनु पंजाबी

अपने गेम और चालाकी से गेम के आखरी तक जाने में मनु पंजाबी कामयाब रहे, लेकिन सीजन 10 की टॉफी मनवीर ले गए।

04 / 07
Share

प्रियंका चाहर चौधरी

बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले लोगों ने प्प्रियंका चाहर चौधरी ने विनर मान लिया था, लेकिन आगे उन्हें हार देखनी पड़ी।

05 / 07
Share

करण कुंद्रा

टीवी एक्टर करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में शामिल हुए थे, लेकिन फिनाले में ही आउट हो गए।

06 / 07
Share

हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान अपने बेबाकपन और मास्टरमाइंड गेम से सभी का दिल जीता था, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं।

07 / 07
Share

विक्की जैन

हाल ही में बिग बॉस 17 में नजर आ रहे विक्की जैन को खुद सलमान खान ने मास्टरमाइंड बताया। ऐसे में अब देखना ये होगा की क्या कंटेस्टेंट अपने नाम ट्रॉफी कर पाएंगे या नहीं।