Bigg Boss में साम दाम दंड भेद लगाकर भी ट्रॉफी नहीं छू पाए ये 7 मास्टरमाइंड, करण वीर मेहरा का भी टूटेगा सपना!

Bigg Boss These Masterminds Could Not Win Trophy: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस' दिमाग से खेलने वाला गेम है। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि जब बिग बॉस के मास्टरमाइंड्स ट्रॉफी से हाथ धो बैठे। इस लिस्ट में राहुल वैद्य से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है।

01 / 09
Share

'बिग बॉस' के मास्टरमाइंड्स होकर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss These Masterminds Could Not Win Trophy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट्स दिलों-दिमाग लगाकर अपनी गेम खेलते हैं और आगे निकलने की कोशिश करते हैं। असल मायने में बिग बॉस दिमाग से खेलने वाला गेम भी है। लेकिन कई सीजन में ऐसा हुआ है कि बिग बॉस के घर में मास्टरमाइंड्स फिनाले तक तो गए, लेकिन ट्रॉफी छू भी नहीं पाए। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर राहुल वैद्य तक का नाम शामिल है। वहीं अब अटकलें लग रही हैं कि कहीं करण वीर मेहरा के साथ भी सीजन 18 में ऐसा न हो जाए। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

02 / 09
Share

मनु पंजाबी (Manu Punjabi)

मनु पंजाबी ने "बिग बॉस 10' में हाथ आजमाया था। मनु पंजाबी को उस सीजन का मास्टरमाइंड कहा जाता था। लेकिन शो में असल में ट्रॉफी मनवीर गुर्जर के हाथ लगी। अभी भी मनु पंजाबी सभी सीजन के रिव्यू और गेम का समीकरण अच्छे से परखते हैं।

03 / 09
Share

विकास गुप्ता (Vikas Gupta)

'बिग बॉस 11' में विकास गुप्ता ने भी गेम में अपने खूब समीकरण लगाए। विकास गुप्ता को सीजन 11 का मास्टरमाइंड भी कहा जाता था। लेकिन अंत में आकर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे के हाथ लगी।

04 / 09
Share

हिना खान (Hina Khan)

'बिग बॉस 11' में हिना खान ने भी मास्टरमाइंड वाला दिमाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हिना खान टॉप 2 में भी गईं, लेकिन अंत में ट्रॉफी शिल्पा शिंदे अपने साथ ले गईं और एक्ट्रेस हाथ मलती रह गईं।

05 / 09
Share

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)

'बिग बॉस 13' में पारस छाबड़ा को सीजन का मास्टरमाइंड कहा जाता था। उनका समीकरण कंटेस्टेंट्स के साथ कब बदल जाता था, पता ही नहीं चलता था। लेकिन फिनाले में वह 10 लाख रुपये लेकर निकल गए थे।

06 / 09
Share

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

'बिग बॉस 14' में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी जान लगाई, लेकिन राहुल वैद्य सीजन के मास्टरमाइंड थे। वह फिनाले में टॉप 2 तक भी गए, लेकिन ट्रॉफी रुबाीना दिलैक के हाथ लगी।

07 / 09
Share

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा ने गेम का समीकरण बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनके अलावा निशांत भट्ट को भी 'बिग बॉस 15' का मास्टरमाइंड कहा जाता था। लेकिन दोनों केवल फिनाले में टॉप 4 तक ही जा पाए।

08 / 09
Share

शिव ठाकरे (Shiv Thakare)

'बिग बॉस 16' में गेम के असली मास्टरमाइंड शिव ठाकरे थे। लोगों को लगने लगा था कि शिव ठाकरे के हाथ में ही ट्रॉफी जाएगी। लेकिन उस सीजन में एमसी स्टेन के हाथ ट्रॉफी लगी।

09 / 09
Share

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी रह जाएंगे ठन-ठन गोपाल

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा खेल के असली मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने गेम में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन जिस हिसाब से विवियन डीसेना की गेम को धक्का दिया जा रहा है, उस हिसाब से लोगों को लगने लगा है कि वह शो के विजेता बन सकते हैं।