होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​हिना खान से लेकर टीवी की इन बहुओं ने काटा बिग बॉस में गदर, गेम से उड़ा देती थी सबके छक्के​

हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 में अपना दम दिखा चुकी है। हिना ने अपने गेम से सबको हैरान कर दिया था, आइए आपको उन एक्ट्रेस के बारें में बताते हैं जो टीवी पर मासूम बहू थी लेकिन शो में आते ही छा गई।

बिग बॉस में चला टीवी की बहुओं का जादू बिग बॉस में चला टीवी की बहुओं का जादू
01 / 08
Share

बिग बॉस में चला टीवी की बहुओं का जादू

टीवी से जुड़े अलग-अलग स्टार्स को एक साथ एक घर में कैद होकर खेलता हुआ आप बिग बॉस में ही देख सकते हैं। शो के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं जिसमें टीवी के नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया। इनमें से सबसे खास था टीवी की बहुओं का गेम जिन्होंने हारी बाजी को पलट दिया था। आइए आपको बताते हैं कौन थी वो टीवी की बहूएं।

रुबीना दिलैक  Rubina Dilaik रुबीना दिलैक  Rubina Dilaik
02 / 08
Share

रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik)

टीवी की छोटी बहू रुबीना जितनी शरीफ आपको शो में नजर आती हैं असल में वह अपने गेम से सभी को धूल चटा चुकी हैं। रुबीना ने बिग बॉस 14 में अपने फेयर गेम से ट्रॉफी जीती थी।

03 / 08
Share

श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी जिसने प्रेरणा जैसी शांत और समझदार लड़की का किरदार किया था। श्वेता ने बिग बॉस 4 में अपने दम पर गेम जीता था। उनके जीतने के बाद ही सभी टीवी एक्ट्रेस को जीतने की ललक लगी थी।

04 / 08
Share

शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde)

बिग बॉस 11 की विनर और टीवी की फेवरेट भाभी शिल्पा शिंदे अपने मासूम अंदाज और रियल गेम से सबका दिल जीत ले गई थी। शिल्पा के फैंस ने उन्हें खूब सपोर्ट किया।

05 / 08
Share

हिना खान ( Hina Khan)

बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे को जबरदस्त टक्कर देने वाली हिना खान के गेम को देखकर हर कोई हैरान हो गया था। बिग बॉस में हिना का जीतेते जीतते रह गई थी।

06 / 08
Share

रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly)

बेहद कम लोग जानते हैं कि टीवी की अनुपमा रूपाली गांगुली ने बिग बॉस 1 में कदम रखा था। वह बिग बॉस का पहला सीजन था जिससे फैंस को कुछ खास उम्मीद नहीं थी। रूपाली का गेम लोगों को समझ नहीं आया।

07 / 08
Share

तेजस्वी प्रकाश ( Tejaswi Prakash)

तेजस्वी प्रकाश जो टीवी की मशहूर नागिन है उन्होंने बिग बॉस 15 में अपने दमदार गेम से सबको हिलाकर रख दिया था। तेजस्वी ने भारी वोटों से जीत हासिल की थी।

08 / 08
Share

दीपिका कक्कड़ ( Dipika Kakar)

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका ने ससुराल सिमर का के अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था। दीपिका जिस तरह से बिग बॉस में खेली थी खुद सलमान खान भी उनके फैंन बन गए थे।