मां के लिए जन्नत कुर्बान करने को तैयार हैं ये TV सितारे, बस चले तो यमराज से लिखवा लें जीवन के 100 साल

TV Stars Whose Love For Their Mother Is Beyond Imagination: मां के लिए प्यार तो हर किसी के मन में अलग ही स्तर का होता है। लेकिन आज हम आपको टीवी के उन सितारों के बारे में बताएंगे, जो अपनी मां के लिए जन्नत कुर्बान करने को भी तैयार हैं। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर रुपाली गांगुली तक शामिल हैं।

मां के लिए जन्नत वारने को तैयार हैं ये टीवी सितारे
01 / 10

मां के लिए जन्नत वारने को तैयार हैं ये टीवी सितारे

TV Stars Whose Love For Their Mother Is Beyond Imagination: मां के लिए तो हर किसी के मन में असीम स्तर का प्यार होता है। बच्चा अपनी मां के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होता है। लेकिन हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनके मन में उनकी मां के लिए प्यार असीम स्तर का है। उन्होंने मुसीबतों में भी अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा और उनका खूब ख्याल रखा। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

भारती सिंह Bharti Singh
02 / 10

भारती सिंह (Bharti Singh)

भारती सिंह अपनी मां को लेकर बहुत इमोशनल हैं। उनका कहना है कि उनके पास से सारी चीजें चली जाएं, लेकिन मां नहीं जानी चाहिए। भारती ने बताया है कि उनकी मम्मी ने मुश्किलों में उन्हें पाला है।

करण कुंद्रा Karan Kundra
03 / 10

करण कुंद्रा (Karan Kundra)

करण कुंद्रा और उनकी मम्मी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। एक्टर अपनी मम्मी के लिए बहुत पजेसिव हैं। यहां तक कि तेजस्वी प्रकाश की मम्मी संग बढ़ती बॉन्डिंग देखकर भी करण कुंद्रा को जलन होने लगी थी।

कपिल शर्मा Kapil Sharma
04 / 10

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कपिल शर्मा ने पिता के निधन के बाद अपनी मम्मी का बहुत ध्यान रखा है। वह हर शो में अपनी मम्मी के साथ जाते हैं। यहां तक कि विदेश की सैर पर भी कपिल अपनी मां के साथ ही जाते हैं।

निया शर्मा Nia Sharma
05 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा अपनी मम्मी का बहुत ख्याल रखती हैं। उनकी और उनकी मम्मी की बॉन्डिंग सहेलियों से कम नहीं है। वह हर साल धूमधाम से अपनी मम्मी का जन्मदिन मनाती हैं।

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik
06 / 10

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

रुबीना दिलैक अपने घर में सबसे बड़ी हैं। उनकी और उनकी मम्मी की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। बता दें कि रुबीना दिलैक बड़ी बहन होकर अपनी छोटी बहनों को मां जैसा प्यार देती हैं।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
07 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली टीवी पर जितनी अच्छी बहू और बेटी साबित हुई हैं। असल जिंदगी में भी बिल्कुल वैसी ही हैं। रुपाली गांगुली ने पिता के निधन के बाद अपनी मम्मी का खूब ख्याल रखा है।

हिना खान Hina Khan
08 / 10

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने पिता के जाने के बाद अपनी मम्मी का बहुत ख्याल रखा है। अपनी मां का अकेलापन दूर करने के लिए हिना खान ने हर संभव कोशिश की है। वह उन्हें लेकर उमराह पर भी गई थीं।

शोएब इब्राहिम Shoaib Ibrahim
09 / 10

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)

शोएब इब्राहिम तो मानो अपनी मम्मी पर जान वारने के लिए तैयार रहते हैं। वह अपनी मम्मी से बहुत प्यार करते हैं। उनपर प्यार लुटाने का कभी कोई भी मौका नहीं छोड़ते। शोएब के साथ-साथ दीपिका भी अपनी सासू मां पर जान छिड़कती हैं।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
10 / 10

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

पिता के जाने के बाद अंकिता लोखंडे ही अपनी मम्मी का सहारा बनीं। अपनी मम्मी के लिए अंकिता लोखंडे अपनी सासू मां से भी बहस कर बैठी थीं। बता दें कि अंकिता की ताकत उनकी मम्मी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited