ढलती उम्र में भी चाँद सी खूबसूरत हैं TV की ये हसीनाएं, इनके नैन-नक्श के आगे ऐश्वर्या राय भी लगती हैं फीकी

Indian TV actress who are most Beautiful: टीवी की दुनिया में बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिनकी खूबसूरत देख आपके पसीने छुट जाएंगे। बढ़ती उम्र में भी इन हसीनाओं के चेहरे का नूर कम नहीं हुआ है। इस लिस्ट में हिना खान, शिवांगी जोशी से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामील हो। आइए एक नजर डालते हैं।

ढलती उम्र में भी चाँद सी खूबसूरत हैं TV की ये हसीनाएं
01 / 07

ढलती उम्र में भी चाँद सी खूबसूरत हैं TV की ये हसीनाएं

Indian TV actress who are most Beautiful: टीवी की दुनिया में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियाँ रही हैं जिन्होंने अपने अभिनय से हम सभी का दिल जीता है। अभिनय के अलावा एक्ट्रेस ने अपनी सुंदरता से भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ना केवल सुंदरता बल्कि ढलती उम्र में इन हसीनाओं के चेहरे का नूर कम नहीं हो रहा है। लिस्ट में हिन खान, श्वेता तिवारी तक का नाम धमिल है। आइए देखते है। और पढ़ें

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 07

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari )

श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर ऐक्ट्रिस अपनी सुंदरता और परफेक्ट फिगर के लिए काफी जानी जाती है। बता दें की श्वेता तिवारी 44 साल की हैं और इस ढलती उम्र में भी उनके चेहरे नूर कम नहीं हुआ है।

मौनी रॉय Mouni Roy
03 / 07

मौनी रॉय (Mouni Roy)

नागिन फ़ेम मौनी रॉय भी टीवी की सुन्दर हसीनाओं में से एक हैं। एक्ट्रेस ने कई सीरीयल में काम किया है। बता दें की मौनी 39 साल की है इसके बावजूद उनके नैन-नक्श आज भी काफी तीखे और सुन्दर है।

संजीदा शेख Sanjeeda Sheikh
04 / 07

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh)

टीवी हसीना संजीदा शेख ने हाल ही में रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी से काफी नाम कमाया है। अभिनेत्री की ऐक्टिंग के फैंस दीवाने हो गए हैं। और इनकी सुंदरता के आगे तो बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं।

हिना खान Hina Khan
05 / 07

हिना खान (Hina Khan)

टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के मुश्किल दौर से गुजर हैं। हालांकि इसके बावजूद एक्ट्रेस ने अपना हौसला नहीं खोया है। वह आप भी अपनी सुंदरता को ऐड्माइर करती नजर आती हैं।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
06 / 07

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट ने टीवी शो सरस्वती चंद्र से काफी नाम कमाया। तभी से लोग इनकी सादगी के कायल हो गए थे। बेशक एक्ट्रेस आज 39 साल की है लेकिन इनकी सुंदरता के आगे चांद भी फीका है।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
07 / 07

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली टीवी की मशहूर अदाकारा बन गई है। रूपाली गांगुली भी अपनी बढ़ती उम्र में काफी खूबसूरत हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited