फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगे थे TV के ये 9 सितारे, मेकर्स ने चुटकियों में पंख काट उतारी हेकड़ी

Top 9 TV Stars Known For Throwing Tantrums: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगे थे। लेकिन मेकर्स ने भी उनकी अकड़ उतार फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगे थे TV के ये 9 सितारे
01 / 10

फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगे थे TV के ये 9 सितारे

Top 9 TV Stars Known For Throwing Tantrums: अक्सर लोगों में देखा जाता है कि जिन्हें सफलता या शोहरत मिलने लगती है तो उनके पांव जमीन पर नहीं टिकते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या हमारे टीवी के कुछ सितारों के साथ भी हुआ। जो हाथ में चार पैसा और शोहरत मिलते ही हवा में उड़ने लगे। जिस शो में वे काम करते थे, वहां मेकर्स को भी उन्होंने अकड़ दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि मेकर्स ने भी उन्हें जमीनी हकीकत से रूबरू कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर मौनी रॉय तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

हिना खान
02 / 10

हिना खान

हिना खान को लेकर खबर है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए फेम मिलने के बाद उन्होंने सेट पर नखरे दिखाने शुरू कर दिये थे। यहां तक कि कई बार उनकी वजह से शो की कहानी भी बदलनी पड़ी थी। लेकिन अंत में हिना खान को शो ही छोड़ना पड़ा।

करण पटेल
03 / 10

करण पटेल

करण पटेल को उनके गुस्सैल व्यवहार के लिए खूब जाना जाता है। सेट पर भी कई बार उनका ऐसा व्यवहार देखने को मिला। ऐसे में मेकर्स उनसे पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लेते हैं कि उनकी वजह से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

टीना दत्ता
04 / 10

टीना दत्ता

टीना दत्ता ने 'उतरन' से खूब पहचान बनाई है। लेकिन सेट पर उन्हें भी नखरे दिखाने के लिए जाना जाता है। कई बार मेकर्स संग इस चक्कर में टीना की बहस भी हो चुकी है।

करण सिंह ग्रोवर
05 / 10

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर अपने अकड़ू रवैये के कारण किसी शो में नहीं टिक पाए। उनके नखरों के कारण ही उन्हें 'कुबूल है' से हाथ धोना पड़ा। यहां तक कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में भी ज्यादा दिन नहीं रुक पाए।

सोनारिका भदौरिया
06 / 10

सोनारिका भदौरिया

'देवों के देव: महादेव' में सोनारिका भदौरिया ने देवी पार्वती का किरदार निभाया था। लेकिन अपने रवैये के कारण उन्हें शो से हाथ धोना पड़ा। यहां तक कि उनके को-स्टार मोहित रैना भी उनसे परेशान हो गए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला
07 / 10

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला को भी टीवी शोज के सेट पर नखरे दिखाने और गलत व्यवहार करने के लिए जाना जाता है। इसी चक्कर में वह 'दिल से दिल तक' से हाथ धो बैठे थे।

दीपिका सिंह
08 / 10

दीपिका सिंह

'दीया और बाती हम' से दीपिका सिंह ने जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दीपिका सिंह के पांव जमीन पर नहीं टिकते थे। उनके रवैये को देख मेकर्स ने कहानी ही बदल डाली।

मौनी रॉय
09 / 10

मौनी रॉय

मौनी रॉय का नखरा झेलना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। केवल 'देवों के देव: महादेव' ही नहीं बल्कि 'नागिन' के सेट पर भी मौनी रॉय ने खूब नखरे दिखाए हैं।

रुबीना दिलैक
10 / 10

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक को लेकर खबर है कि वह जिस भी शो में काम करती हैं, मेकर्स को उनके नखरे उठाने पड़ते हैं। चाहे वह 'शक्ति' हो या फिर 'खतरों के खिलाड़ी 12।'

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited