कैंसर के कारण इन हसीनाओं ने खोए अपने खूबसूरत लंबे बाल, दिल पर पत्थर रखकर मुंडवाया सिर

These actress lost hair due to Cancer: ​कैंसर एक ऐसे बीमारी है जो आपकी सुंदरता तक छीन लेता है। हिना खान से लेकर बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियाँ हैं जो कैंसर की बीमारी के चलते अपने सुन्दर लंबे बाल खो चुकी हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

कैंसर के कारण इन 6 हसीनाओं ने खोए अपने खूबसूरत लंबे बाल
01 / 07

कैंसर के कारण इन 6 हसीनाओं ने खोए अपने खूबसूरत लंबे बाल

These actress lost hair due to Cancer: कैंसर एक ऐसे बीमारी है जो आपकी सुंदरता तक छीन लेता है। हिना खान से लेकर बॉलीवुड की बहुत सी अभिनेत्रियाँ हैं जो कैंसर की बीमारी के चलते अपने सुन्दर लंबे बाल खो चुकी हैं। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे तक का नाम शामिल है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

हिना खान Hina Khan
02 / 07

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने आज एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे वह कैप लगाए नजर आ रही हैं। जिसे देख कर पता लगाया जा सकता है कि हिना खान ने कैंसर के कारण अपने पूरे बाल कटवा लिए हैं और वह बॉल्ड लुक में आ गई हैं।

सोनाली बेंद्रे Sonali Bendre
03 / 07

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

सोनाली को 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चला था। उस समय एक्ट्रेस कीमो थेरपी के चलते गंजी हो गई थी। उन्होंने अपने सार बाल कटवा लिए थे।

मनीषा कोयराला Manisha Koirala
04 / 07

मनीषा कोयराला (Manisha Koirala)

नवंबर 2012 में मनीषा कोइराला को ओवरी के कैंसर का पता चला था, 3 साल तक इलाज चलने के बाद मनीषा कैंसर मुक्त हो गईं थी। उस समय कैंसर की वजह से ही अभिनेत्री को अपने बाल कटवाने पड़े थे।

ताहिरा कश्यप Tahira Kashyap
05 / 07

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो चुकी हैं। ताहिरा ने भी कीमो के कारण अपने बाल कटवा दिए थे।

महिमा चौधरी Mahima Choudhary
06 / 07

महिमा चौधरी (Mahima Choudhary)

बॉलीवुड फिल्म परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुईं थी। ऐसे में उनको भी कैंसर के कारण अपने बाल गवाने पड़े थे। हालांकि उन्होंने भी अपनी बीमारी को बड़ी हिम्मत से लड़ा था।

छवि मित्तल Chhavi Mittal
07 / 07

छवि मित्तल (Chhavi Mittal)

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने भी अपने बात कटवा दिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited