Hina Khan का ब्रेस्ट कैंसर ने किया बुरा हाल, इससे पहले इन हसीनाओं के चेहरा भी हो चुका है खराब
हाल ही में हिना खान ने अपने कैंसर स्ट्रगल की तस्वीरें साझा की हैं, जिसे देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि कैंसर ने हिना की रंगत को फीका कर दिया। हिना खान से पहले इन बॉलीवुड हसीनाओं ने भी कैंसर से लड़ते हुए अपनी खूबसूरती को खो दिया था।
कैंसर ने लगाई नजर
दुनिया में कैंसर को बहुत बड़ी बीमारी माना जाता है। इसका नाम सुनते ही हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। कैंसर ऐसी बीमारी है जो आपकी हर चीज को बिगाड़कर रख देती है। बॉलीवुड हसीनाएं भी इससे अछूती नहीं रही हैं। इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कैंसर को मात दी, लेकिन इससे लड़ते-लड़ते वह अपनी खूबसूरती खो बैठी। कैंसर की लड़ाई में किसी का चेहरा लटक गया तो किसी को उम्रभर नकली बाल लगाने पड़े।
हिना खान ( Hina Khan)
हाल ही में कुछ महीने पहले हिना खान ने अपने फैंस को दुखद खबर सुनाते हुए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इस खबर ने फैंस के दिल को तोड़ दिया, बुरा तो तब लगा जब हिना ने अपने सारे बाल काट दिए । इसके बाद जब उन्होंने अपनी कीमो थेरेपी की तस्वीर साझा की तो उड़ी रंगत को देखकर फैंस हैरान हो गए थे। हिना खान का चेहरा बेशक भर गया है लेकिन उनके चेहरे पर डार्क सर्कल साफ नजर आ रहे हैं।
सोनाली बेंद्रे ( Sonali Bendre)
सोनाली ने पहले तो अपने कैंसर की बात सब से छिपाकर रखी, जैसे ही पता चल कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है हर कोई टूट गया था। जब सोनाली बाल कटवाकर और मुरझाए हुए चेहरे के साथ मीडिया के सामने आई तो उन्हें देखकर सब हैरान हो गए थे।
महिमा चौधरी ( Mahima Choudhary)
महिमा चौधरी के हुस्न पर हर कोई फिदा था। कुछ समय पहले उन्होंने फैंस को बताया कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। महिमा की ढीली त्वचा, कटे हुए बाल, उड़ी रंगत को देखकर फैंस हैरान हो गए थे।
मनीषा कोइराला ( Manisha Koirala)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने हुस्न से सबको दीवाना बना देती थी, लेकिन कैंसर ने उनका रंग-रूप हुलिया सब बदलकर रख दिया।
ताहिरा कश्यप( Tahira Kashyp)
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को जब पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है तब वह पूरी तरह से टूट गई थी। ताहिरा का जीवन मानो थम सा गया हो, लेकिन हिम्मत जुटाकर उन्होंने कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ी। बेशक उस समय ताहिरा दुनिया से अलग-थलग हो गई थी। लेकिन , उन्होंने लोगों को खूब मोटीवेट किया।
किरण खेर ( Kiron Kher)
किरण खेर ने ब्लड कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ी और इतनी बड़ी बीमारी को मात देकर लोगों के लिए प्रेरणा बनी। हालांकि थेरेपी के दौरान उनकी रंगत फीकी पड़ गई थी।
लिजा रे ( Lisa Rey)
अभिनेत्री लिसा को ब्लड कैंसर हुआ था। अभिनेत्री को साल 2009 में कैंसर के बारे में बता चला था। थेरेपी की वजह से एक्ट्रेस ने अपने बाल काट दिए थे और चेहरे की रंगत बिल्कुल ढल गई थी।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited