कैंसर भी नहीं बिगाड़ पाया इन हसीनाओं के खूबसूरती, कटे बालों में भी लगी बला सी खूबसूरत

Actresses Look After Cancer: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो हिम्मत के साथ-साथ आपके सिर के बाल भी ले जाता है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जो कैंसर की लड़ाई के वक्त भी काफी खूबसूरत लगती थीं।

01 / 07
Share

कैंसर भी नहीं ढला पाया इन हसीनाओं की खूबसूरती, बिना बालों के भी ढाया कहर

​Actresses Look After Cancer: टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जो कैंसर से पीड़ित हुई। सिर्फ यही नहीं कैंसर ने उनकी हिम्मत के साथ-साथ बालों को भी छिन लिया लेकिन उनकी खूबसूरती को नहीं मिटा पाया। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए उन हसीनाओं की तस्वीरें जिन्होंने कैंसर को खुशी खुशी झेला। ​

02 / 07
Share

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कैंसर के कारण अपने बाल काटती हुईं नजर आई। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस समेत कई सेलेब्स के आंखों से आंसू निकले।

03 / 07
Share

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो चुकी हैं। ताहिरा ने कीमो के कारण अपने बाल काट दिए लेकिन उनकी खूबसूरती पर कोई दाग नहीं आया।

04 / 07
Share

छवि मित्तल (Chhavi Mittal)

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने काम से दूरी बना ली थी। बहुत जजज़्बे के साथ छवि ने कैंसर की लड़ाई लड़ी थी।

05 / 07
Share

मनीषा कोयराला (Manisha Koirala)

नवंबर 2012 में मनीषा कोइराला को ओवरी के कैंसर का पता चला था, 3 साल तक इलाज चलने के बाद मनीषा कैंसर मुक्त हो गईं थी। उस समय सिर पर बाल ना होने पर भी एक्ट्रेस अप्सरा से कम नहीं लगती थी।

06 / 07
Share

महिमा चौधरी (Mahima Choudhary)

बॉलीवुड फिल्म परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुईं थी। ऐसे में उनको कैंसर के कारण अपने बाल गवाने पड़े थे। एक्ट्रेस ने इस बीमारी का बेहद खूबसूरती के साथ अलविदा कहा था।

07 / 07
Share

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)

सोनाली को 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चला था। उस समय एक्ट्रेस कीमो थेरपी के चलते गंजी हो गई थी लेकिन उनकी खूबसूरती पट कोई आंच नहीं आई थी।