गरीबों पर दोनों हाथों से पैसा लुटाते हैं ये 9 TV सितारे, जरूरतमंदों की मदद कर बटोरते हैं ढेर सारा पुण्य
These 9 TV Stars Helps Poor And Needy People: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो पैसे वाले होने के साथ-साथ बहुत दिलवाले भी हैं। वो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक शामिल हैं।
गरीबों पर दोनों हाथों से पैसा लुटाते हैं ये 9 TV सितारे, जरूरतमंदों की मदद कर बटोरते हैं ढेर सारा पुण्य
TV Stars Helps Poor And Needy People: कहा जाता है कि जब इंसान अपनी दौलत में से कुछ जरूरतमंदों पर खर्च करता है तो ऊपरवाला उसे दोगुना ज्यादा देता है। हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी दौलत को जरूरतमंदों पर खर्च कर ढेर सारा पुण्य बटोरते हैं। उनकी इन आदतों की तारीफ पूरी दुनिया करती है। इस लिस्ट में टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान से लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा तक शामिल हैं। वे पैसेवाले होने के साथ-साथ बड़े दिलवाले भी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
राघव जुयल (Raghav Juyal)
डांस के किंग राघव जुयल ने एक्टिंग की दुनिया में भी जबरदस्त पहचान बनानी शुरू कर दी है। राघव ने 'डांस प्लस' में एक कंटेस्टेंट का लोन चुकाने का वादा किया था।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद भले ही अपने कपड़ों के लिए ट्रोल होती हैं, लेकिन साफ और बड़े दिल के लिए उर्फी जावेद की तारीफ भी होती है। उर्फी जावेद अक्सर गरीबों की मदद करती दिखती हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कपिल शर्मा ने भी हमेशा लोगों की मदद की है। उन्हें बहुत बार जरूरतमंदों की मदद करते देखा गया है। कपिल शर्मा का ये अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आता है।
अली गोनी (Aly Goni)
अली गोनी ने 'बिग बॉस 14' में राखी सावंत संग बातचीत के दौरान कहा था कि वो अपनी कमाई को अच्छे कामों में लगाना चाहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।
भारती सिंह (Bharti Singh)
टीवी की चर्चित कॉमेडियन भारती सिंह की जिंदगी में कुछ पल ऐसे भी रहे हैं जब उन्हें खाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन अब भारती सिंह इतनी काबिल हैं कि वह खुद लोगों की मदद करती दिखाई देती हैं।
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
टीवी के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी जरूरतमंदों की मदद का हर संभव प्रयास करते हैं। कोविड-19 के दौरान गुरमीत और देबिना ने खुद बीमार होते हुए भी लोगों की मदद की थी।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत हमेशा ही जमीन से जुड़े हुए रहे हैं। उन्हें भी गरीबों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए और उनकी मदद करते देखा गया है।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
नेहा कक्कड़ पैसे वाली होने के साथ-साथ बड़ी दिलवाली भी हैं। एक्ट्रेस को कई बार गरीबों की मदद करते देखा गया है। यहां तक कि रियलिटी शोज पर भी नेहा ने कई लोगों की मदद का वादा किया था।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान ने भी अपने अंदाज से सबका दिल जीता है। इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन बता दें कि हिना ने भी लोगों की मदद करने की हर कोशिश की है। हिना को कई बार सड़कों पर भी दूसरों की मदद करते देखा गया है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited