मां-बाप की आंखों में धूल झोंककर मुंबई दौड़ी चली आईं ये 8 हसीनाएं, एक्टिंग की खातिर ठेंगे पर रखा परिवार

TV Actresses Pursue Acting Against Parents Decision: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी मां-बाप से बगावत कर एक्टिंग की दुनिया में जगह बनाई। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर उर्फी जावेद तक का नाम शामिल है।

मां-बाप की आंखों में धूल झोंककर मुंबई दौड़ी चली आईं ये 8 हसीनाएं
01 / 09

मां-बाप की आंखों में धूल झोंककर मुंबई दौड़ी चली आईं ये 8 हसीनाएं

TV Actresses Pursue Acting Against Parents Decision: ये तो कई बार सुनने को मिला है कि घर-परिवार की खातिर टीवी की एक्ट्रेसेस ने अपना बना-बनाया करियर ही छोड़ दिया। लेकिन आज हम आपको टीवी की उन हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने एक्टिंग की खातिर मां-बाप से ही बगावत कर डाली। उन्होंने मुंबई आकर धक्के खाए और टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर उर्फी जावेद तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

शहनाज गिल Shehnaaz Gill
02 / 09

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

शहनाज गिल ने घरवालों के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह 22 साल की उम्र में ही घर छोड़कर चली गई थीं। पहले उन्होंने चंडीगढ़ में अपने करियर के लिए धक्के खाए और बाद में मुंबई आ गईं।

हिना खान Hina Khan
03 / 09

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने भी परिवार से बगावत कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि बाद में हिना खान को उनके पिता ने सपोर्ट किया और वह एक्टिंग में धूम मचाती चली गईं।

करिश्मा सावंत Karishma Sawant
04 / 09

करिश्मा सावंत (Karishma Sawant)

करिश्मा सावंत एक्टिंग में कदम रखने से पहले एक केबिन क्रू बनी थीं। लेकिन उन्हें वो जॉब पसंद नहीं आई और उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने का फैसला किया।

श्रुति शर्मा Shruti Sharma
05 / 09

श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस 'श्रुति शर्मा' ने भी परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग में कदम रखा। हैरत की बात तो यह है कि एक्ट्रेस बनने के बाद उन्हें माता-पिता का भी साथ नहीं मिला था।

सुरवीन चावला Surveen Chawla
06 / 09

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

सुरवीन चावला को एक्ट्रेस बनने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। उनका परिवार बिल्कुल नहीं चाहता था कि वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें। हालांकि सुरवीन ने इस दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल किया।

मोहिना कुमारी सिंह Mohena Kumari Singh
07 / 09

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh)

मोहिना कुमारी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 'डांस इंडिया डांस' से की थी। वह बतौर डांसर आगे बढ़ना चाहती थीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वह बतौर कीर्ति दिखाई भी दीं। लेकिन परिवार से साथ न मिलने के कारण उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

उर्फी जावेद Urfi Javed
08 / 09

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

उर्फी जावेद असल जिंदगी में लखनऊ की रहने वाली हैं। लेकिन परिवार में आ रही परेशानियों के कारण उर्फी घर से भाग गई थीं और मुंबई आकर उन्होंने दर-दर की ठोकरें खाईं।

आयशा सिंह Ayesha Singh
09 / 09

आयशा सिंह (Ayesha Singh)

आयशा सिंह का परिवार चाहता था कि वह वकालत में अपना करियर बनाएं। आयशा ने वकालत में एडमिशन ले भी लिया था। लेकिन उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग में हाथ आजमाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited