Hina Khan हिजाब पहन सुबह-सुबह पहुंचीं हाजी अली दरगाह, कैंसर को मात देने के लिए मांगी मन्नत-मुरादें

Hina Khan Visits Haji Ali Dargah In Morning To Beat Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन इस बीमारी से निजात पाने की दुआ करने हाल ही में हिना खान हाजी अली दरगाह पहुंचीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी हिना खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं।

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 07

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Hina Khan Visits Haji Ali Dargah In Morning To Beat Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और अभी वह कीमोथेरैपी के आखिरी चरण में हैं। हिना खान के ठीक होने की फैंस भी लगातार दुआएं कर रहे हैं। वहीं हाल ही में खुद हिना खान अपनी सेहत के लिए दुआएं मांगने हाजी अली दरगाह पहुंचीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक हिजाब पहने नजर आईं। हिना खान की ये फोटोज देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-और पढ़ें

मन्नत मांगने हाजी अली दरगाह पहुंचीं हिना खान
02 / 07

मन्नत मांगने हाजी अली दरगाह पहुंचीं हिना खान

हिना खान ब्लैक रंग का हिजाब पहन हाजी अली दरगाह पहुंचीं। जब से एक्ट्रेस कैंसर की चपेट में आई हैं, उन्होंने पहली बार हाजी अली दरगाह की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

फैंस को दिखाई दरगाह की झलक
03 / 07

फैंस को दिखाई दरगाह की झलक

हिना खान ने फैंस को भी हाजी अली दरगाह की झलक दिखाई, जो कि सफेद संगमरमर से बनी है। हिना खान ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "हाजी अली दरगाह में फज्र। जुम्मा मुबारक हो।"

हिना खान की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस
04 / 07

हिना खान की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

हिना खान ने ये तस्वीरें कुछ ही देर पहले साझा की हैं, जिसे अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हिना खान की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आपके लिए दुआ कर रही हूं, अल्लाह ने चाहा तो आप जल्द ठीक होंगी।"

हिना खान के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं लोग
05 / 07

हिना खान के लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं लोग

टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेस हिना खान के ठीक होने की लगातार फैंस भी दुआएं मांग रहे हैं। बीते दिन हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ बैठी महिला उन्हें प्रेरित करती दिखीं और कहती नजर आईं कि उन्हें कुछ नहीं होगा और वह ठीक हो जाएंगी।

हिना खान ने दिखाया मुंबई का सूर्योदय
06 / 07

हिना खान ने दिखाया मुंबई का सूर्योदय

हिना खान ने मुंबई के सूर्योदय की झलक भी साझा की, जो देखने लायक थी। बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और आसमान में बिखरती सूरज की छटा ने इस नजारे को और खूबसूरत बना दिया।

हिना खान ने फैंस को दिखाई दरगाह के अंदर की झलक
07 / 07

हिना खान ने फैंस को दिखाई दरगाह के अंदर की झलक

हिना खान ने फैंस को हाजी अली दरगाह के अंदर की मजार भी दिखाई। बता दें कि यहां हमेशा ही लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो दूर-दूर से अपनी मन्नत और मुरादें लेकर यहां आते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited