गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Hina Khan, कैंसर की तकलीफ में भी चेहरे पर दिखी चमक

Hina Khan Visits Siddhivinayak Temple With Chunky Pandey And Others: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। लेकिन इसकी रिलीज से पहले वह गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 08

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Hina Khan Visits Siddhivinayak Temple With Chunky Pandey And Others: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उनके साथ चंकी पांडे और राहुल देव जैसे कई स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन सीरीज की रिलीज से पहले हिना खान गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने चंकी पांडे और बाकी स्टार्स के साथ बप्पा के दर्शन किये। हिना खान की इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-और पढ़ें

ब्लू कफ्तान में प्यारी लगीं हिना खान
02 / 08

ब्लू कफ्तान में प्यारी लगीं हिना खान

हिना खान ब्लू कफ्तान पहन गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ पैपराजियों को पोज दिया। उनके चेहरे पर भी चमक नजर आई।

हिना खान को देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
03 / 08

हिना खान को देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

हिना खान को बप्पा के दरबार में देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर नजर आई। हिना खान के साथ हर किसी ने फोटोज क्लिक कराने की कोशिश की। खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस भी अपने फैंस को देख बेहद खुश थीं।

हिना खान ने चंकी पांडे से की मुलाकात
04 / 08

हिना खान ने चंकी पांडे से की मुलाकात

हिना खान की "गृहलक्ष्मी' सीरीज में चंकी पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिद्धिविनायक मंदिर में एक्टर ने बहुत ही प्यार से हिना खान से मुलाकात की, साथ ही एक्ट्रेस को गले भी लगाया।

पूरी टीम के साथ नजर आईं हिना खान
05 / 08

पूरी टीम के साथ नजर आईं हिना खान

सिद्धिविायक मंदिर में दर्शन के बाद हिना खान ने पूरी टीम के साथ पोज दिया। हिना खान ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था, साथ ही गले में धार्मिक स्वापी पहनी हुई थी।

हिना खान ने को-स्टार्स संग दिया पोज
06 / 08

हिना खान ने को-स्टार्स संग दिया पोज

हिना खान ने मंदिर में दर्शन के बाद चंकी पांडे और दिव्येंदु भट्टाचार्य के साथ भी पोज दिया। इस दौरान हिना खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। हिना खान ने फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कुछ यूजर्स ने हिना खान को किया ट्रोल
07 / 08

कुछ यूजर्स ने हिना खान को किया ट्रोल

जहां हिना खान के फैंस उन्हें ऐसे देख खुश नजर आए तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें मंदिर जाने के लिए जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "तुम तो मुस्लिम हो ना?" दूसरे यूजर ने लिखा, "ऊपर वाला हिदायत दे इन्हें।"

इस दिन रिलीज होगी हिना खान की वेबसीरीज
08 / 08

इस दिन रिलीज होगी हिना खान की वेबसीरीज

हिना खान की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को एपिक ऑन पर रिलीज होगी। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद हिना खान इस प्रोजेक्ट के साथ एक्टिंग में वापसी कर रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited