गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Hina Khan, कैंसर की तकलीफ में भी चेहरे पर दिखी चमक

Hina Khan Visits Siddhivinayak Temple With Chunky Pandey And Others: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। लेकिन इसकी रिलीज से पहले वह गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

हिना खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Hina Khan Visits Siddhivinayak Temple With Chunky Pandey And Others: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उनके साथ चंकी पांडे और राहुल देव जैसे कई स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन सीरीज की रिलीज से पहले हिना खान गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने चंकी पांडे और बाकी स्टार्स के साथ बप्पा के दर्शन किये। हिना खान की इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-

02 / 08
Share

ब्लू कफ्तान में प्यारी लगीं हिना खान

हिना खान ब्लू कफ्तान पहन गणपति बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ पैपराजियों को पोज दिया। उनके चेहरे पर भी चमक नजर आई।

03 / 08
Share

हिना खान को देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

हिना खान को बप्पा के दरबार में देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर नजर आई। हिना खान के साथ हर किसी ने फोटोज क्लिक कराने की कोशिश की। खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस भी अपने फैंस को देख बेहद खुश थीं।

04 / 08
Share

हिना खान ने चंकी पांडे से की मुलाकात

हिना खान की "गृहलक्ष्मी' सीरीज में चंकी पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिद्धिविनायक मंदिर में एक्टर ने बहुत ही प्यार से हिना खान से मुलाकात की, साथ ही एक्ट्रेस को गले भी लगाया।

05 / 08
Share

पूरी टीम के साथ नजर आईं हिना खान

सिद्धिविायक मंदिर में दर्शन के बाद हिना खान ने पूरी टीम के साथ पोज दिया। हिना खान ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था, साथ ही गले में धार्मिक स्वापी पहनी हुई थी।

06 / 08
Share

हिना खान ने को-स्टार्स संग दिया पोज

हिना खान ने मंदिर में दर्शन के बाद चंकी पांडे और दिव्येंदु भट्टाचार्य के साथ भी पोज दिया। इस दौरान हिना खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। हिना खान ने फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

07 / 08
Share

कुछ यूजर्स ने हिना खान को किया ट्रोल

जहां हिना खान के फैंस उन्हें ऐसे देख खुश नजर आए तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें मंदिर जाने के लिए जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "तुम तो मुस्लिम हो ना?" दूसरे यूजर ने लिखा, "ऊपर वाला हिदायत दे इन्हें।"

08 / 08
Share

इस दिन रिलीज होगी हिना खान की वेबसीरीज

हिना खान की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को एपिक ऑन पर रिलीज होगी। बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर होने के बाद हिना खान इस प्रोजेक्ट के साथ एक्टिंग में वापसी कर रही हैं।