Hiten Tejwani and Gauri Love Story: तलाकशुदा हितेन के लिए मरहम बनकर आईं गौरी प्रधान, 15 साल डेट कर लिए सात-फेरे

Hiten Tejwani and Gauri Pradhan Love Story: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट रोमांटिक कपल हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर इस कपल की कहानी की शुरुआत कहां से शुरू हुई।

Updated Mar 5, 2024 | 03:17 PM IST

01 / 00

उतार चढ़ाव से भरी थी Hiten Tejwani और Gauri Pradhan की प्रेम कहानी

Hiten Tejwani and Gauri Love Story: आज टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हितेन तेजवानी अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनकी एक्टिंग और पर्सनल लाइफ के लोग काफी ज्यादा दीवाने हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं एक्टर और पत्नी गौरी प्रधान की प्रेम कहानी।

02 / 00

ऐसे हुई हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की मुलाकात

साल 1999 में एक एड शूट के दौरान हितेन तेजवानी और गौरी की मुलाकात हुई थी। एक्टर ने बताया था की कैसे गौरी उनसे बात नहीं करती थी और सिर्फ किताबें पढ़ती थीं।

03 / 00

शूट के दौरान हुआ गौर और हितेन को प्यार

एड शूट के बाद हितेन और गौरी की मुलाकात सीरियल कुटुम्ब में हुई, जिसमें दोनों लीड एक्टर थे। इसी दौरान दोनों एक दूजे के पहले दोस्त बने फिर दिल दे बैठे।

04 / 00

Hiten Tejwani थे तलाकशुदा

गौरी प्रधान से मिलने के पहले हितेन तेजवानी तलाकशुदा थे। उनकी 11 महीने में ही पहली शादी टूट गई थी, लेकिन ऐसे में गौरी से मिल उन्हे फिर प्यार हुआ।

05 / 00

गौरी प्रधान-हितेन तेजवानी ने लिए सात फेरे

साल 2004 में हितेन तेजवानी ने गौरी को शादी के लिए प्रपोज किया था, साथ ही दोनों ने एक दूजे को 15 साल तक डेट किया था।

06 / 00

हितेन-गौरी का परिवार हुआ पूरा

शादी के 5 साल बाद यानी 2009 में हितेन और गौरी को दो जुड़वा बच्चे हुए। जिनका नाम उन्होंने नेवान और कात्या रखा। ​​

07 / 00

Hiten Tejwani और Gauri Pradhan रहे थे लिवइन में

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान शादी से पहले 2 साल तक साथ रहे थे यानी लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन आज दोनों काफी अच्छी शादीशुदा जिंदगी इन्जॉय कर रहे हैं। ​