Holi 2024: Amitabh Bachchan ने परिवार संग खेली खोली, बहु Aishwarya Rai Bachchan दिखीं गायब

Amitabh Bachchan Holi Celebration Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कह जाने वाले अमिताभ बच्चन की नातिन ने घर में खेली होली की तस्वीरें शेयर की हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए सभी तस्वीरें।

Amitabh Bachchan ने खेली होली
01 / 07

Amitabh Bachchan ने खेली होली

Amitabh Bachchan Holi Celebration Photos: आज पूरा भारत देश होली के रंगों में डूबा हुआ है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स आज परिवार समेत होली का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में कुछ ही देर पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया पर होली की तस्वीरें शेयर की हैं।

Navya Naveli Nanda ने शेयर की तस्वीरें
02 / 07

Navya Naveli Nanda ने शेयर की तस्वीरें

आज बच्चन निवास में होली खेली गई जिसमें नव्या नवेली नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीरे में वह होली के रंग में डूबी हुई है।

Jaya-Amitabh Bachchan ने उड़ाया नातिन पर प्यार
03 / 07

Jaya-Amitabh Bachchan ने उड़ाया नातिन पर प्यार

इस तस्वीरे में देखा जा सकता है की अमिताभ बच्चन और पत्नी जया नातिन नव्या नंदा नवेली पर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही एक्टर होली के मौके पर रंग में डूबे नजर या रहे हैं।

Jaya Bachchan ने चलाई पिचकारी
04 / 07

Jaya Bachchan ने चलाई पिचकारी

जया बच्चन जो हमेशा गुस्से में नजर आती हैं वह भो होली के मौके पर पानी वाली पिचकारी चलाते हुए नजर आईं। इस तस्वीरे को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

नव्या और श्वेता की तस्वीर
05 / 07

नव्या और श्वेता की तस्वीर

नव्या नवेली नंदा ने अपनी माँ श्वेता बच्चन संग तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी माँ की गोदी में बैठी है। जानकारी के लिए बात दें की श्वेता अब जलसा में रहती हैं।

वायरल हुई तस्वीरें
06 / 07

वायरल हुई तस्वीरें

अमिताभ बच्चन की परिवार संग होली तस्वीरें हर जगह आग की तरह वायरल हो रही हैं। सभी तस्वीरों की काफी पसंद कर रहे हैं।

बच्चन परिवार ने रखी शाही दावत
07 / 07

बच्चन परिवार ने रखी शाही दावत

होली के उत्सव के लिए बच्चन परिवार ने सभी के लिए शाही दावत रखी, काफी अलग-अलग तरह के पकवान बने।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited