Holi 2024: सुरभि चंदना पर चढ़ा पति करण शर्मा के प्यार का रंग, शादी के बाद रोमांटिक अंदाज में मनाई पहली होली
Surbhi Chandna And Karan Sharma Celebrates First Holi Together: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शादी के बाद पहली बार पति करण शर्मा संग होली खेली है। इससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।


सुरभि चंदना और करण शर्मा की पहली होली
Surbhi Chandna And Karan Sharma Celebrates First Holi Together: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि चंदना की इस साल की होली बेहद खास होने वाली है। दरअसल, सुरभि चंदना की ये शादी के बाद की पहली होली है, जिसे उन्होंने अपने पति करण शर्मा के साथ मनाई। सुरभि चंदना और करण शर्मा ने पहली होली से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक रहा। इन तस्वीरों को देख फैंस भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं सुरभि चंदना और करण शर्मा की होली फोटोज पर-


करण शर्मा ने सुरभि चंदना पर फेंका गुलाल
होली के खास मौके पर करण शर्मा ने अपनी पत्नी को रंगने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक तस्वीर में करण शर्मा, सुरभि चंदना पर गुलाल फेंकते नजर आए।
सुरभि पर चढ़ा पति के प्यार का रंग
शादी के बाद की पहली होली पर सुरभि चंदना अपने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आईं। वहीं करण शर्मा भी उन्हें प्यार से रंग लगाते दिखे।
बेहद खुश दिखे सुरभि और करण
सुरभि चंदना और करण शर्मा की होली पर खुशी देखने लायक रही। दोनों ने कैमरे को एक से बढ़कर एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
रोमांटिक हुए करण शर्मा और सुरभि चंदना
सुरभि चंदना और करण शर्मा का रोमांटिक अंदाज भी होली पर देखने लायक रहा। बता दें कि दोनों ने 13 साल की डेटिंग के साथ इसी महीने शादी रचाई थी।
ब्लू सूट में प्यारी लगीं सुरभि
सुरभि चंदना टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं। अपनी पहली होली पर एक्ट्रेस ने ब्लू सूट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।
सुरभि की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार
सुरभि चंदना की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहली होली मुबारक, केएस।"
3 मार्च को हुई थी सुरभि और करण की शादी
बता दें कि सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी इसी महीने की 3 तारीख को हुई थी। दोनों ने जयपुर के चोमू पैलेस में शादी रचाई थी। उनकी शादी में खास दोस्त और परिवार शामिल हुआ था।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025
IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें
नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक
12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी
'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव...', त्रिनिदाद और टोबैगो में PM मोदी बोले- हम सिर्फ खून और सरनेम से नहीं जुड़े
बिहार का मौसम 4-July-2025: बिहार में मानसून बढ़ा रहा चिंता, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ का बढ़ा खतरा
चित्रकूट में लंगूर का राजसी अंदाज; कार की छत बनी शाही सवारी, नजारा देख सब हुए हैरान
DU CSAS UG 2025: डीयू सीएसएएस यूजी फेज 2 पोर्टल जुलाई के दूसरे सप्ताह में खुलेगा, जानें पूरी डिटेल
बांग्लादेश ने भारत से फिर की शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग! कोर्ट ने 6 माह की सुनाई सजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited