Riteish Deshmukh की 7 फिल्मों के आगे नतमस्तक होंगे सुपरस्टार, इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा संग मचाएंगे धमाल

Riteish Deshmukh Upcoming Movies: बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख 7 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने को तैयार हैं। रितेश देशमुख की ये फिल्में बॉक्स पर नए रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

रितेश देशमुख की ये फिल्म में मचाएंगी धमाल
01 / 09

रितेश देशमुख की ये फिल्म में मचाएंगी धमाल

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रितेश देशमुख अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। रितेश देशमुख की फिल्म 'काकुड़ा' का अभी हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में रितेश के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 'काकुड़ा' के अलावा भी रितेश देशमुख कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। इस खास रिपोर्ट में हम आपको रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।और पढ़ें

रेड 2 Raid 2
02 / 09

रेड 2 (Raid 2)

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। रितेश देशमुख की ये फिल्म इसी साल नंवबर में रिलीज हो सकती है।

विस्फोट Visfot
03 / 09

विस्फोट (Visfot)

फिल्म 'विस्फोट' की शूटिंग को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इस फिल्म विस्फोट (Visfot) साल 2024 में रिलीज हो सकती है।

पिल PILL
04 / 09

पिल (PILL)

रितेश देशमुख फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज 'पिल' 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

हाउसफुल 5 Housefull 5
05 / 09

​हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) में रितेश देशमुख का अहम रोल होने वाला है। रितेश देशमुख की ये फिल्म साल 2025 के जून महिने में रिलीज होगी।

मस्ती 4 Masti 4
06 / 09

मस्ती 4 (Masti 4)

विवेक, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की फिल्म 'मस्ती 4' (Masti 4) साल 2024 में बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है।

100
07 / 09

100%

रितेश देशमुख, नोरा फेतही और शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म '100%' भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।

धमाल 4 Dhamaal 4
08 / 09

​धमाल 4 (Dhamaal 4)

रितेश देशमुख का नाम फिल्म धमाल 4 (Dhamaal 4) से भी जोड़ा जा रहा है। फिल्म धमाल 4 (Dhamaal 4) साल 2025 में बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ाएगी।

काकुड़ा Kakuda
09 / 09

​काकुड़ा (Kakuda)

सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की फिल्म काकुड़ा (Kakuda) का अभी हाल ही में धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये फिल्म जी5 पर 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited