पढ़ने में होशियार मृणाल ठाकुर की डेटिंस्ट बनने की थी तमन्ना, फिर कैसे पहुंच गईं बॉलीवुड? जानिए

मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह मासूमियत और मनमोहक अदाओं का मिश्रण कही जा सकती हैं। मृणाल मूल रूप से महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली हैं। उनके पिता बैंकर हैं। यही वजह है कि वह पैसों की वकअत करती हैं। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वह पैसों को बचाया करती थीं। आइए, जानते हैं उनके बारे में कि कैसे वह बॉलीवुड तक पहुंचीं:

ब्रांड कॉन्शियस नहीं हैं मृणाल
01 / 12

ब्रांड कॉन्शियस नहीं हैं मृणाल

मृणाल का दावा है कि उन्होंने ब्रांड्स पर अधिक ध्यान नहीं दिया था।

पापा से खाती हैं खौफ
02 / 12

पापा से खाती हैं खौफ!

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह पिता से काफी डरती थीं।

जब गुस्साते हैं पापा तब
03 / 12

जब गुस्साते हैं पापा तब

वैसे, तो पापा कम बोलते हैं, पर जब बोलते हैं तब सबकी बोलती बंद कर देते हैं।

बहन भी यूं काम में देती हैं साथ
04 / 12

बहन भी यूं काम में देती हैं साथ

ठाकुर की एक बहन भी हैं, जो कि एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं।

मेकअप में माहिर हैं बहन
05 / 12

मेकअप में माहिर हैं बहन

बहन मृणाल के साथ ही काम करती हैं और वह उनका मेकअप करती हैं।

पढ़ने में अच्छी थीं मृणाल
06 / 12

पढ़ने में अच्छी थीं मृणाल

वैसे, ठाकुर पढ़ने में अच्छी थीं और उनके मार्क्स भी अच्छे आते थे।

डेंटिस्ट बनने का था सपना पर
07 / 12

डेंटिस्ट बनने का था सपना पर...

उन्होंने बताया कि वह पहले डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, पर वह खुश नहीं थीं।

पिता के दोस्त ने बताया था ऑडिशन के बारे में
08 / 12

पिता के दोस्त ने बताया था ऑडिशन के बारे में

उन्हें इसके बाद एक्टिंग के लिए ऑडिशन का मौका मिला, जो उन्होंने दिया।

इसी दिशा में आगे बढ़ने का लिया फैसला
09 / 12

इसी दिशा में आगे बढ़ने का लिया फैसला

बाद में उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने सोचा कि आगे क्यों न, इसी चीज को जारी रखा जाए।

टीवी इंडस्ट्री के साथ की एक्टिंग में एंट्री
10 / 12

टीवी इंडस्ट्री के साथ की एक्टिंग में एंट्री

उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री के साथ की थी।

यह था अगला पड़ाव
11 / 12

यह था अगला पड़ाव

मृणाल ने इसके बाद मराठी सीरियल-फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड आईं।

तस्वीरें खींचने का भी है शौक
12 / 12

तस्वीरें खींचने का भी है शौक

उनको घूमने-फिरने के साथ खाने और फोटोग्राफी करने का खूब शौक है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited