पढ़ने में होशियार मृणाल ठाकुर की डेटिंस्ट बनने की थी तमन्ना, फिर कैसे पहुंच गईं बॉलीवुड? जानिए
मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह मासूमियत और मनमोहक अदाओं का मिश्रण कही जा सकती हैं। मृणाल मूल रूप से महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली हैं। उनके पिता बैंकर हैं। यही वजह है कि वह पैसों की वकअत करती हैं। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वह पैसों को बचाया करती थीं। आइए, जानते हैं उनके बारे में कि कैसे वह बॉलीवुड तक पहुंचीं:
ब्रांड कॉन्शियस नहीं हैं मृणाल
मृणाल का दावा है कि उन्होंने ब्रांड्स पर अधिक ध्यान नहीं दिया था।
पापा से खाती हैं खौफ!
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह पिता से काफी डरती थीं।
जब गुस्साते हैं पापा तब
वैसे, तो पापा कम बोलते हैं, पर जब बोलते हैं तब सबकी बोलती बंद कर देते हैं।
बहन भी यूं काम में देती हैं साथ
ठाकुर की एक बहन भी हैं, जो कि एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट हैं।
मेकअप में माहिर हैं बहन
बहन मृणाल के साथ ही काम करती हैं और वह उनका मेकअप करती हैं।
पढ़ने में अच्छी थीं मृणाल
वैसे, ठाकुर पढ़ने में अच्छी थीं और उनके मार्क्स भी अच्छे आते थे।
डेंटिस्ट बनने का था सपना पर...
उन्होंने बताया कि वह पहले डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, पर वह खुश नहीं थीं।
पिता के दोस्त ने बताया था ऑडिशन के बारे में
उन्हें इसके बाद एक्टिंग के लिए ऑडिशन का मौका मिला, जो उन्होंने दिया।
इसी दिशा में आगे बढ़ने का लिया फैसला
बाद में उन्हें एहसास हुआ तो उन्होंने सोचा कि आगे क्यों न, इसी चीज को जारी रखा जाए।
टीवी इंडस्ट्री के साथ की एक्टिंग में एंट्री
उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री के साथ की थी।
यह था अगला पड़ाव
मृणाल ने इसके बाद मराठी सीरियल-फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड आईं।
तस्वीरें खींचने का भी है शौक
उनको घूमने-फिरने के साथ खाने और फोटोग्राफी करने का खूब शौक है।
दिल की धड़कने बढ़ा देंगी रश्मि देसाई की ये तस्वीरें, वेस्टर्न लुक में लगाती हैं हॉटनेस का तड़का
IPL 2025 में बदले कप्तान के साथ उतरेंगी ये 5 टीम
प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, रोमांटिक लोकेशन पर यादगार होगी शादी से पहले की ट्रिप
कैसे बनते हैं ट्रेन के ड्राइवर, फ्रेशर को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी
अंदर से कैसा दिखता है अक्षय कुमार के बेटे आरव का स्कूल, सालभर की फीस जान उड़ जाएंगे होश
AAP आपदा, तो BJP विपदा, मोदी और केजरीवाल की सोच एक, काजी निजामुद्दीन का बीजेपी-आप पर निशाना
महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में फैला HMPV वायरस, ज्यादातर बच्चे हो रहे शिकार; अब तक कितने मामले दर्ज?
जयपुर में सनकी ड्राइवर की करतूत, कार के बोनट पर युवक को 4 किमी तक घूमाया, इनकम टैक्स कमिश्नर की दिखाई धौंस
दिल्ली में कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, कम विजिबिलिटी से लेटलतीफी बढ़ी; यात्री परेशान
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने चुम दरांग को दी 'लव बाइट', सलमान के शो में पार की बेशर्मी की हदें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited